यूपी चुनाव: कुशीनगर में बोले अखिलेश यादव- स्वामी मौर्य 2011 से SP में होते तो 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते

Published : Feb 27, 2022, 05:12 PM IST
यूपी चुनाव: कुशीनगर में बोले अखिलेश यादव- स्वामी मौर्य 2011 से SP में होते तो 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते

सार

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर के फाजिलनगर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। यहां अखिलेश यादव ने बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बोले। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मैं 2011 से इंतजार कर रहा था। जब इन्होंने 2017 में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था, तब ही अगर सपा में आ गए होते तो हमें 5 साल के बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे दिखाई देता।

कुशीनगर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में रविवार यानी 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान जारी है। लेकिन इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने बाकी दो बचे चरणों के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर के साथ देवरिया, गोरखपुर में भी जनसभा को संबोधित किया। कुशीनगर के फाजिलनगर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। यहां अखिलेश यादव ने बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बोले। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मैं 2011 से इंतजार कर रहा था। जब इन्होंने 2017 में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था,तब ही अगर सपा में आ गए होते तो हमें 5 साल के बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे दिखाई देता।

स्‍वामी प्रसाद के आने से निकल जाएगी भाजपा की भाप
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हम विधानसभा में बैठते थे तब स्वामी प्रसाद मौर्या जी दमदारी से सवाल करते थे और हमें जवाब देना पड़ता था। पहले हम आमने-सामने बैठते थे अब हम एक साथ बैठेंगे और आजादी के बाद जिनको हक और सम्मान नहीं मिला उनके लिए काम करेंगे।अखिलेश ने कहा कि मुझे पता है कि फाजिलनगर के लोग किसी की गर्मी निकाल देंगे। न केवल गर्मी निकालेंगे बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप निकल जाएगी।

संविधान और लोकतंत्र बचाने का है चुनाव
अखिलेश यादव ने कहा कि ये संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। सपा सरकार ने तय किया है कि पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करेंगे। माताओं बहनों को समाजवादी पेंशन के रूप में 1500 रुपए महीने देंगे, सालाना 18000 रुपए मिलेंगे। अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा राज में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव हुआ है। समाजवादी सरकार आने पर युवाओं के साथ न्याय होगा।

मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से था धुलवाया
अखिलेश यादव ने सपा की जिताने की अपील करते हुए कहा, पिछड़ा दलित एक साथ आकर इतना समर्थन करे, यह मैंने पहले कभी नहीं देखा। हो सकता है करहल की जीत सबसे बड़ी जीत हो। मैं चाहता हूं सबसे बड़ी जीत उसकी हो जिसके लिए मैं वोट मांगने आया हूं। अखिलेश इस दौरान सीएम योगी पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा, जब बाबा मुख्यमंत्री जी कुशीनगर आए थे तब उन्होंने दलितों-पिछड़ों में शैंपू और साबुन बांटा था। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: शिवराज ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उनके शासन में अपराधी खिलखिलाते थे, अब जेल में बिलबिलाते हैं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी