यूपी चुनाव: कुशीनगर में बोले अखिलेश यादव- स्वामी मौर्य 2011 से SP में होते तो 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर के फाजिलनगर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। यहां अखिलेश यादव ने बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बोले। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मैं 2011 से इंतजार कर रहा था। जब इन्होंने 2017 में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था, तब ही अगर सपा में आ गए होते तो हमें 5 साल के बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे दिखाई देता।

कुशीनगर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में रविवार यानी 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान जारी है। लेकिन इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने बाकी दो बचे चरणों के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुशीनगर के साथ देवरिया, गोरखपुर में भी जनसभा को संबोधित किया। कुशीनगर के फाजिलनगर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। यहां अखिलेश यादव ने बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बोले। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मैं 2011 से इंतजार कर रहा था। जब इन्होंने 2017 में बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था,तब ही अगर सपा में आ गए होते तो हमें 5 साल के बुरे दिन नहीं देखने पड़ते। उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे दिखाई देता।

स्‍वामी प्रसाद के आने से निकल जाएगी भाजपा की भाप
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हम विधानसभा में बैठते थे तब स्वामी प्रसाद मौर्या जी दमदारी से सवाल करते थे और हमें जवाब देना पड़ता था। पहले हम आमने-सामने बैठते थे अब हम एक साथ बैठेंगे और आजादी के बाद जिनको हक और सम्मान नहीं मिला उनके लिए काम करेंगे।अखिलेश ने कहा कि मुझे पता है कि फाजिलनगर के लोग किसी की गर्मी निकाल देंगे। न केवल गर्मी निकालेंगे बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप निकल जाएगी।

Latest Videos

संविधान और लोकतंत्र बचाने का है चुनाव
अखिलेश यादव ने कहा कि ये संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। सपा सरकार ने तय किया है कि पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करेंगे। माताओं बहनों को समाजवादी पेंशन के रूप में 1500 रुपए महीने देंगे, सालाना 18000 रुपए मिलेंगे। अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा राज में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव हुआ है। समाजवादी सरकार आने पर युवाओं के साथ न्याय होगा।

मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से था धुलवाया
अखिलेश यादव ने सपा की जिताने की अपील करते हुए कहा, पिछड़ा दलित एक साथ आकर इतना समर्थन करे, यह मैंने पहले कभी नहीं देखा। हो सकता है करहल की जीत सबसे बड़ी जीत हो। मैं चाहता हूं सबसे बड़ी जीत उसकी हो जिसके लिए मैं वोट मांगने आया हूं। अखिलेश इस दौरान सीएम योगी पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा, जब बाबा मुख्यमंत्री जी कुशीनगर आए थे तब उन्होंने दलितों-पिछड़ों में शैंपू और साबुन बांटा था। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: शिवराज ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- उनके शासन में अपराधी खिलखिलाते थे, अब जेल में बिलबिलाते हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह