यूपी चुनाव: प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह- पहले करोड़ों की सरकारी भूमि पर माफियाओं और बाहुबलियों का था कब्जा

गृहमंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2,000 करोड़ की सरकारी भूमि पर माफियाओं और बाहुबलियों ने कब्जा किया था। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के घर बनाने के लिए उपयोग में लिया है। 

प्रतापगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी पार्टियां पांचवे चरण के लिए ताकत झोंक देना चाहती है। इसलिए सभी पार्टी के नेता अलग-अलग जाकर चुनाव प्रचार को करने में लगे हुए हैं। शुक्रवार की शाम से पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2,000 करोड़ की सरकारी भूमि पर माफियाओं और बाहुबलियों ने कब्जा किया था। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के घर बनाने के लिए उपयोग में लिया है। 

विपक्ष पर बरसे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
हमारे सामने जो सपा और बसपा हैं, ये जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां है। ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं। इनके शासन में माफिया और बाहुबलियों का जमाना था। आप अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? अगर चाहते हो कि ये जेल में ही रहे तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा।  हमने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति का अंत किया है। आजम खान, अतीक अहमद आज कहां हैं? अगर आप चाहते हैं कि वे जेल में रहें, तो आप बीजेपी को वोट दें... हमारी सरकार होली और दिवाली पर गैस सिलेंडर मुफ्त देगी। 

Latest Videos

अखिलेश यादव की आंख पर एक चश्मा लगा
बता दे कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है। उसमें 2 ग्लास हैं, अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। और दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। ये जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले गरीबों और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते। गरीब और पिछड़े समाज का भला मोदी जी के नेतृत्व में केवल NDA कर सकता है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

Special Story: वोटर लिस्ट से गायब हुए मतदाताओं के नाम, लोग बोले- हमसे छीना गया हमारा अधिकार

Inside Story: BJP के डिजिटल वार रूम से हो रहा सर्जिकल स्ट्राइक, सप्ताह में दो बार लिया जाता है फीडबैक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी