यूपी चुनाव: अनुप्रिया पटेल ने SP मुखिया अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- 2017 के पहले की सरकार पक्षपात करती थी

उत्तर प्रदेश के जिले चित्रकूट में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के साथ संयुक्त जनसभा की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा 2017 के पहले की सरकारें बिजली और अन्य सुविधाओं के वितरण में पक्षपात करती थीं।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दल आगमी चरणों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों में जाकर जनसभा, रैली और प्रत्याशियों के लिए वोट अपील कर रहे है। इसी के साथ चित्रकूट के मऊ 237-मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी के समर्थन में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के साथ संयुक्त जनसभा की। मंच से उन्होंने चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर जनता से अपील की कि वह लोग प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। साथ ही सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा 2017 के पहले की सरकारें बिजली और अन्य सुविधाओं के वितरण में पक्षपात करती थीं।

गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा यूपी में भाजपा सरकार और गठबंधन के सहयोग से शांति अमन सुरक्षा का माहौल बनाया गया है। अब ऐसा नहीं होता है। रोजगार की समस्या, कोल जनजाति की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस चुनाव के 4 चरणों में समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है। गठबंधन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

Latest Videos

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा के बाद आए लोगों को लंच पैकेट बांटा गया। लंच पैकेट बांटने में जमकर मारामारी देखने को मिल रही थी। जिससे नेशनल हाईवे झांसी-मिर्जापुर मार्ग जाम रहा। जाम में एक एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही। पुलिस की भारी मशक्कत के बाद एक घंटे में जाम खुलवाया गया है।

सपा परिवारवालों की पार्टी
चित्रकूट की जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, यह परिवार वालों की पार्टी है। इस बार गठबंधन का प्रत्याशी मऊ मानिकपुर विधानसभा में उतारा गया है। सभी लोग मिलकर वोट करें, सहयोग करें। अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद की सभा लगभग एक घंटे की थी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश और सहयोगी दलों की है यह तैयारी, मतदाताओं को साधने के लिए बनी खास रणनीति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार