यूपी चुनाव: असदुद्दीन औवेसी का SP अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- मुसलमानों के साथ बैठने से कतराते है अखिलेश यादव

Published : Mar 03, 2022, 05:39 PM IST
यूपी चुनाव: असदुद्दीन औवेसी का SP अध्यक्ष पर बड़ा आरोप, कहा- मुसलमानों के साथ बैठने से कतराते है अखिलेश यादव

सार

एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मिर्जापुर में चुनावी जनसभा में किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिजाब मामले में अखिलेश गूंगे हो जाते हैं। समाजवादी पार्टी अभी सत्ता में नहीं है। इसके बावजूद भी अपने मंच पर किसी अल्पसंख्यक समाज के मुसलमानों को बैठाने से कतराती है।

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की सत्ता बनाने के लिए पार्टियां दिन रात एक कर रही हैं। राज्य में आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। लेकिन इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल बचे हुए या आखिरी चरण के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मिर्जापुर में चुनावी जनसभा में किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिजाब मामले में अखिलेश गूंगे हो जाते हैं। समाजवादी पार्टी अभी सत्ता में नहीं है। इसके बावजूद भी अपने मंच पर किसी अल्पसंख्यक समाज के मुसलमानों को बैठाने से कतराते है।

असदुद्दीन ओवैसी ने नगर विधानसभा क्षेत्र के बड़ी बसही स्थित एक स्कूल के ग्राउंड पर इस जनसभा को संबोधित करते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई हम और बाबू सिंह कुशवाहा साहब लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि गरीब, मजलूम पिछड़ा और दबी कुचली जनता को उनका हक और हिस्सा मिल सके।

बीजेपी पीट रही विकास का ढिंढोरा
ओवैसी ने आगे कहा कि इस विधानसभा में अभी बहुत से काम होना बाकी हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने पांच साल की सत्ता भाजपा को दी। मगर आप जानते हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र में जो शास्त्री ब्रिज मिर्जापुर को पूरे पूर्वांचल से मिलाता है अब वह इतना खराब हो चुका है कि कभी भी गिर सकता है। असदुद्दीन कहते है कि योगी और मोदी डबल इंजन की सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है। जनाधिकार पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हिस्सेदारी और भागीदारी की लड़ाई में आप मजलिस के साथ मजबूती से रहिए।

उन्होंने कहा कि नाइंसाफियों का खात्मा उसी वक्त होगा जब विधानसभा में आप की वोट और आशीर्वाद से गरीब और मजलूम आवाम का एक नुमाइंदा विधायक बनकर जाएगा। आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए और मजलिस को मजबूत बनाइए। कहा कि यहां हम अपने लिए नहीं आए हैं बल्कि इसलिए आए हैं कि आपको सामाजिक न्याय मिल सके इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी मौजूद रहे।

अखिलेश में ताकत नहीं कि BJP को सत्ता में आने से रोक लें
बता दे कि मंगलवार को बलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव में ताकत नहीं है कि वह बीजेपी को यूपी में सत्ता में आने से रोक लें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें आवारा पशुओं की समस्या के बारे में अब पता चला, जो राज्य में किसानों को चुनाव के समय ही परेशान कर रहे हैं। AIMIM चीफ ने कहा कि अखिलेश यादव में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत नहीं है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने कांग्रेस से हाथ मिलाया और 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया, लेकिन बीजेपी को सरकार बनाने से नहीं रोक पाए। 

अपने 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' का समर्थन करने की अपील करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से पूछा कि वे कब तक एसपी और बीएसपी नेताओं के लिए 'फुटबॉल' बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा कमजोर को मजबूत बनाने और सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहा है। केवल मोर्चा ही राज्य को बीजेपी से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। 
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले सात वर्षों से चाय पीने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें चुनाव के समय ही राज्य में आवारा पशुओं की समस्या का पता चला." उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले पर केशव मौर्य बोले- सहानुभूति लेने के लिए लगा रहे अनर्गल आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक