यूपी चुनाव: सातवें चरण के मतदान के बीच चंदौली के पोलिंग बूथ पर मधुमक्खियों का हमला

चंदौली के एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। नगर के नेशनल इंटर कॉलेज मतदान के दौरान मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई। ऐसा बताया जा रहा है कि इस घटना में 12 लोग जख्मी भी हो गए। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले।

चंदौली: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। लेकिन चंदौली के एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। नगर के नेशनल इंटर कॉलेज मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई। ऐसा बताया जा रहा है कि इस घटना में 12 लोग जख्मी भी हो गए। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले।

चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान रहा प्रभावित 
बता दें कि इस घटना की वजह से चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। नेशनल इंटर कॉलेज में सखी बूथ बनाया गया है। यहां चार बूथ मनाए गए हैं। यहां सुबह से सामान्य प्रक्रिया के तहत मतदान शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे मतदाताओं की लाइन लगी थी। इसी बीच मतदान केंद्र परिसर में स्थित पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने टक्कर मार दी। इससे मधुमक्खियां भड़क गई और मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों से हमला को देख मतदाता इधर- इधर भागने लगे। वहीं बीएलओ, मतदान कर्मी और पीठाासीन अधिकारी भी वहां से भाग कर छिपकर जान बचाई।

Latest Videos

धुंआ कर मधुमक्खियों को भगाया
मधुमक्खियों के हमले के बाद लोगों ने धुंआ कर मधुमक्खियों को मतदान केंद्र से भगाया। उसके बाद मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरु हुई। सूचना पाकर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके पूर्व एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। आपको बता दे कि चंदौली में एक बजे तक 38.45 फीसद मतदान हो चुका था। मुगलसराय विधानसभा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हीपुर के मतदान केंद्र के भाग संख्या 137 के ईवीएम मशीन के साइकिल निशान के सामने वाली बटन में किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। 

चंदौली में है कुल चार विधानसभा सीट
उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण मे पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन जिलों में चंदौली भी शामिल है। चंदौली में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं। इन चारों विधानसभा सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चंदौली जनपद की इन चार विधानसभाओं में कुल 1433138 मतदाता है। सभी विधानसभाओं में कुल 925 मतदान केंद्र और 1694 मतदान बूथ बनाए गए हैं। जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ने कहा- आज शाम को अखिलेश और उनके माफिया-गुंडों की आधी हेकड़ी निकल जाएगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh