
मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chuanv) की मतगणना 10 मार्च यानी गुरूवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। जिसे लेकर जिला अधिकारी ने तमाम प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रत्याशियों ने अपने-2 मुद्दें उठाएं जो मतगणना स्थल पर दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इसी कड़ी में मेरठ कैंट से भाजपा के प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने कहा कि बंदर मतगणना व्यवस्था में गड़बड़ी कर सकते हैं।
विरोधी दल लगातार भाजपा पर लगा रहे आरोप
दरअसल मेरठ कैंट विधानसभा की मतगणना लोहिया नगर मंडी में होनी है। कैंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने अपनी चिंता जताते हुए बताया कि मतगणना व्यवस्था में बंदर गड़बड़ी कर सकते हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित अग्रवाल से जब सवाल पूछा गया कि विरोधी दल लगातार भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम मशीन की देखरेख नहीं कर रहे। इसके जवाब में भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता 24 घंटे मतगणना स्थल पर निगरानी कर रहे हैं। ईवीएम की निगरानी के लिए टीम बनाई गई है जो पूरी निष्ठा के साथ ईवीएम पर नजर रखे हुए है।
बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल आगे कहते है कि चुनाव आयोग और प्रशासन पर तो पूरा विश्वास है लेकिन मतगणना व्यवस्था में बंदरों का साया है। बंदर ईवीएम मशीन को लेकर भाग सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बंदर करुणा का सैंपल टेस्ट लेकर पेड़ पर चढ़ गए थे, उसी का उदाहरण देते हुए भाजपा कैंट प्रत्याशी ने कहा कि ईवीएम मशीन को बंदर लेकर भाग सकते हैं। इसी डर की वजह से उन्होंने अपनी टीम मतगणना स्थल पर लगाई हुई है।
अखिलेश यादव को हार का डर सता रहा
मेरठ कैंट भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पहले तो कह रहे थे कि 400 से ज्यादा सीटें आएंगी और अब ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश को हार का डर सता रहा है। बता दें कि पिछले 3 दशकों से विधानसभा पर भाजपा का कबजा है।
ईवीएम मशीनों की निगरानी हो रही दूरबीन से
तो वहीं दूसरी ओर सपाई ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों द्वारा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। योगेश वर्मा ने कहा कि 10 फरवरी से ही मशीनों की देख-रेख की जा रही है। यहां कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। बताया कि एक सप्ताह पहले भी करीब 40 मिनट तक ईवीएम के कैमरे बंद हो गए थे, इसलिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
तीन शिफ्ट में लोग कर रहे पहरा
वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। 8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ-आठ लोग पहरा दे रहे है। समाजवाद पार्टी द्वारा बकायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं की यहां पर ड्यूटी लगाईं गयी हैं। गिनती वाले दिन भारी संख्या में हमारे कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अगर ऐसा होता है तो प्रदर्शन करेंगे। 48 घंटे बचे हैं हम 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं।
बागपत जिला प्रशासन ने काउंटिंग को लेकर रोड मैप किया तैयार, जानिए कहां-कहां रहेगा रूट डाइवर्जन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।