UP Chunav Result 2022: गाजियाबाद में बसपा एजेंट को पड़ा दिल का दौरा, फौरन ले जाया गया अस्पताल

Published : Mar 10, 2022, 03:41 PM ISTUpdated : Mar 10, 2022, 03:51 PM IST
UP Chunav Result 2022: गाजियाबाद में बसपा एजेंट को पड़ा दिल का दौरा, फौरन ले जाया गया अस्पताल

सार

गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में चल रही मतगणना के दौरान बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार शुक्ला के मतगणना में एजेंट बने अंकित यादव को मतगणना स्थल पर ही दिल का दौरा पड़ गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। 

गाजियाबाद: यूपी की विधानसभा सीटों पर मतगणना आज सुबह यानी बृहस्पतिवार 8:00 बजे से जारी है। इसके लिए गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ ही और भी सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। ऐसे में  गाजियाबाद जिले की सदर सीट से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता को हार्टअटैक आया है। यह कार्यकर्ता गाजियाबाद सदर सीट से बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार शुक्ला के मतगणना    में एजेंट था और मतगणना स्थल पर सभी पार्टियों के जीत-हार का सिलसिला चल रहा था इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता को दिल का दौरा पड़ गया। जिससे मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। 

अंकित को फौरन ले जाया गया अस्पताल  
गाजियाबाद सदर सीट पर भाजपा के अतुल गर्ग अपने विपक्षियों से मतगणना में काफी आगे चल रहे हैं। गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में चल रही मतगणना के दौरान बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार शुक्ला के मतगणना में एजेंट बने अंकित यादव को मतगणना स्थल पर ही दिल का दौरा पड़ गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। अंकित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा आनन-फानन में बसपा के कार्यकर्ताओं ने अंकित यादव को पंडाल से बाहर निकालकर फौरन पुलिस प्रशासन को सूचित किया। स्वास्थ विभाग ने तुरंत स्ट्रक्चर मंगवाया और उस पर अंकित को डालकर एंबुलेंस तक ले जाया गया।

दो दिन पहले से था बुखार 
पता चला है कि अंकित यादव को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अंकित यादव को पिछले दो दिन से बुखार था और उसको मतगणना पंडाल में ग्यारह नंबर की टेबल पर तैनात किया था। बसपा के प्रत्याशी केके शुक्ला ने बताया कि विजय नगर निवासी अंकित यादव को मतगणना एजेंट बनाया गया था। यह काफी दुखद हुआ। अंकित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है और अस्पताल में अंकित का इलाज चल रहा है। अंकित अकबरपुर बहरामपुर के विजय नगर का रहने वाला है, उसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है।

आज सुबह यानी बृहस्पतिवार 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना अभी तक जारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ ही और भी सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। मतगणना स्थल पर मोबाइल, स्मार्ट वाच के साथ ही किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक सामान को ले जाने पर पूर्णतय: प्रतिबंधित कर दिया गया था। प्रशासन ने बताया कि गुरूवार सुबह 8:00 बजे पहले पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े मतों की गिनती होगी और फिर 8:30 बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी। मतगणना स्थल पर कम्युनिकेशन सेंटर, मीडिया सेंटर बनाया गया है। प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एक-एक कार्यकर्ता को मौजूद रहने के लिए अनुमति दी गई है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी