यूपी चुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को दी क्रूर शासक की संज्ञा, ट्वीट कर लिखी यह बात

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को सामंतवादी क्रूर शासक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। आज ओर कल दो दिन गोरखपुर रहूँगा। जय भीम, जय मण्डल।'

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2022 10:07 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव  (Uttar Pradesh Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों की आपसी जुबानी जंग तेज होती जा रही हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। कुछ समय पहले ही आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को सामंतवादी क्रूर शासक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गोरखपुर की धरती को सामंतवादी क्रूर शासक से मुक्त कराने आ रहा हूं। यहीं से बहुजन मुक्ति का इंकलाब होगा। गुलामी की बेड़ियां काटकर नई बहुजन क्रांति का आगाज होगा। ये लड़ाई अब शासक बनाम जनता की है। आज ओर कल दो दिन गोरखपुर रहूँगा। जय भीम, जय मण्डल।'

चंद्रशेखर ने गोरखपुर में अपनी लड़ाई को शासक बनाम जनता की लड़ाई करार दिया है। उन्होंने लिखा है कि वह दो दिनों तक गोरखपुर में रहेंगे और अपना चुनावी अभियान चलाएंगे। चंद्रशेखर और आजाद  समाज पार्टी का बेस वोट पश्चिमी यूपी में ज्यादा है। उसके बावजूद भी यूपी की गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ना एक बड़ा फैसला बताया जा रहा है।  

फिलहाल यूपी चुनाव को लेकर ट्विटर पर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिखाई पड़ रहे हैं। ट्विटर पर लगातार सामने आ रही बयानबाजी के बाद सियासी गर्मी बढ़ती हुई देखी जा सकती हैं। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। सात चरणों में चुनाव होने के बाद परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!