यूपी चुनाव: फर्रुखाबाद में गरजे सीएम योगी, कहा- 'सपा भोजपुर व फर्रुखाबाद को बनाना चाहती थी इस्लामाबाद'

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को राजेपुर व कमालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा जो लोग सपा की सरकार में भोजपुर व फर्रुखाबाद को इस्लामाबाद बनाना चाहते थे उन्होंने कभी बिजली नहीं दी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरणों को छोड़कर राजनीतिक दल अन्य चरणों के प्रचार प्रसार में लग चुके हैं। सभी पार्टी के दिग्गज नेता अलग-अलग जगह जाकर प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर रहे है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को राजेपुर व कमालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में सबसे ज्यादा दंगे हुए। लेकिन बीजेपी सरकार में कांवड़ यात्रा निकल रही है। साथ ही उन्होंने कहा की सपा सरकार भोजपुर विधान सभा को इस्लामाबाद बनाने के प्रयास में थी।

फर्रुखाबाद कल्याण सिंह व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की कर्मभूमि
अमृतपुर विधान सभा की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी नें कहा कि फर्रुखाबाद कल्याण सिंह व ब्रह्मदत्त द्विवेदी की कर्मभूमि रही है। उनका सानिध्य यहां की जनता को मिला। इसके उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जब देश उसकी चपेट में था। डबल इंजन की सरकार उनकी मदद में लगी हुई थी। आज देश सुरक्षित है, लेकिन उस समय सपा, बसपा व कांग्रेस कहा थीं। विरोधी लोग बीजेपी की वैक्सीन का दुष्प्रचार कर रहे थे। लेकिन वैक्सीन की डोज लेनें से ही आज कोरोना की तीसरी लहर कुछ नहीं कर पायी। उन्होंने कहा कि यदि वैक्सीन लगवाने से जान बची है तो वोट भी योगी व मोदी वैक्सीन को मिलेगा।

Latest Videos

पिछली सरकार करती थी परिवार की चिंता
पिछली सरकार में अपराध चरम पर था। आज प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज प्रदेश में दंगा नही कांबड यात्रा निकल रही है। अपराधियों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है। बीजेपी की प्रदेश सरकार में हाई-वे, गंगा जैसी नदियों को अबरल बनानें का काम चल रह है। पहले बिजली,राशन आदि का पैसे लोग खा जाते थे लेकिन आज महीने में दो बार फ्री में राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आनें पर किसानों का कर्ज माफ किया गया। जो किसानों का शोषण करते थे उनको ठीक किया गया। सीएम नें कहा कि सरकार का फार्मूला है एक हाथ में विकास दूसरे हाथ में बुलडोजर। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार अपने परिवार के लिए ही चिंता करती थी।

सपा भोजपुर व फर्रुखाबाद को इस्लामाबाद चाहती थी बनाना
कमालगंज में भोजपुर विधान सभा के प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सीएम नें कहा कि पिछली सपा सरकार भोजपुर को इस्लामाबाद बनानें का सपना देख रही थी। आज विकास की योजना का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है। कोरोना के फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार व फ्री में वैक्सीन दी गई। उन्होंने कहा जो लोग सपा की सरकार में भोजपुर व फर्रुखाबाद को इस्लामाबाद बनाना चाहते थे उन्होंने कभी बिजली नहीं दी। योगी कहते है कि इस क्षेत्र को डार्क जोंन बना दिया था। अंधेरे में रहने के आदी थे कहावत है कि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती थी। आज बिजली सबको मिल रही है। आगे मौका दिया तो हर घर नल की योजना है। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में मेडिकल कालेज का निर्माण भी हो रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे को लिक रोड़ से जोड़ा जायेगा।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: अयोध्या विधानसभा के 64 फीसदी मतदाता बनेंगे 'भाग्यविधाता', युवाओं का वोट होगा अहम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts