मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जहां वार किया। उन्होंने कहा कि सपा के लोग परेशान हैं कि विकास का पैसा कहां से आया है। यहां इतना काम कैसे हो गया। उसका ध्यान तो केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में रहा है। वहीं हमने सभी तीर्थों, स्मारकों और महापुरुषों के स्थलों को नई पहचान देने का कार्य किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सातवें चरण के प्रचार प्रसार को थमने से पहले सभी राजनीतिक दल ताकत झोंक देना चाहते है। विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने की यह लड़ाई और नेताओं, प्रत्याशियों का जोश बहुत कुछ बया कर रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जहां वार किया वहीं प्रदेश के हित में प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील भी की। उन्होंने कहा कि सपा के लोग परेशान हैं कि विकास का पैसा कहां से आया है। यहां इतना काम कैसे हो गया। उसका ध्यान तो केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में रहा है। वहीं हमने सभी तीर्थों, स्मारकों और महापुरुषों के स्थलों को नई पहचान देने का कार्य किया है।
विकास और बुलडोजर चलते हैं साथ-साथ
सीएम योगी आदित्यनाथ कहते है कि सपा का ध्यान सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री करने में था तो वहीं हमने हर स्मारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल, धार्मिक स्थल सभी का विकास किया है उनको नई पहचान दी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, बाबा विश्वनाथ धाम, विंध्यवासिनी धाम नई पहचान के रूप में सामने आया। कहा विकास और बुलडोजर दोनों साथ साथ चलते हैं। जहां विकास होगा वहां बुलडोजर रहना जरूरी है। इसीलिए दमदार सरकार की जरूरत है। चुनाव के दिन पहले मतदान उसके बाद जलपान करना है।
2017 के पहले सपा और बसपा ने लूटा है देश
योगी आदित्यनाथ आगे कहते है कि तीसरे चरण के बाद के रुझान को देखते हुए विपक्ष के नेताओं ने उत्तर प्रदेश छोड़ने का मन बना लिया है। वे अब विदेश की टिकट बुक करा रहे हैं। यहां के लोग तीनो सीटें दिलाते हैं तो और दमदार सरकार बनेगी। 2017 के पहले सपा और बसपा ने और देश को लूटा है। जनता के पैसों को हजम किया है। न बिजली, न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था। बिजली की स्थिति थी कि दूसरे गांव में जाकर मोबाइल चार्ज करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं उन्होंने जनता से सवाल किया अब बिजली की क्या स्थिति है जवाब आया भरपूर बिजली मिल रही है।
मुख्यमंत्री योगी कहते है कि 2017 के पहले की सरकारों की कार्यपद्धति अपने देखी होगी। उस समय बिजली ही नहीं मिल पाती थी। आज बिजली आती है और बिना भेदभाव के सबको पर्याप्त बिजली मिल रही है। 2017 के पहले सरकारें बिजली देने में भी भेदभाव करती थीं। हमने हर गांव और मजरों तक बिजली पहुंचाई और लोगों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया।
सपा, बसपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधा निशाना
सीएम योगी कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सबको फ्री वैक्सीन दी है। अगर सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन ब्लैक हो जाती। गरीबों के हिस्सों पर कैसे डकैती डाली जाती है, इसके उदाहरण सपा-बसपा है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल खंड में बिना भेदभाव के दो बार राशन मिला है। सुरक्षा व सम्मान सबको, लेकिन गरीब के हिस्से पर डकैती डालने का हक किसी को नहीं। यही सबका साथ, सबका विकास है। पहले गरीबों की इन्हीं योजनाओं पर डकैती पड़ती है। सपा के गुर्गे और बहन जी का हाथी राशन खा जाते थे।
भदोही की कालीन को वैश्विक मंच पर दिलाई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के कारण ही आज भदोही के कालीन उद्योग को वैश्विक मंच पर मान्यता मिल रही है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमने पांच साल पहले जो कहा था, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि सपा परेशान है कि विकास का पैसा कहां से आया है। उनके समय विकास नहीं होता था। दंगे होते थे, अराजकता फैलती थी और लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं होता था। सपा की संवेदना माफिया, अपराधी और गुंडों के प्रति थी, इसलिए विकास नहीं करा पाये। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अपने कार्यक्रमों को जिस मजबूती से आगे बढ़ाया है, वह किसी से छिपा नहीं है।