समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के भगवा वाले बयान पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री व सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार देर रात गोरखपुर क्षेत्रीय मीडिया कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि भगवा की तुलना लोहे के जंक से करना उत्तर प्रदेश की जनता व संत समाज का अपमान है। डिंपल का ज्ञान कम है। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य में पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी यानी रविवार को होना है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांचवे चरण का प्रचार शुक्रवार की शाम से थम गया है। लेकिन समय के साथ नेताओं की जुबानी जंग का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। दरअसल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के भगवा वाले बयान पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री व सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार देर रात गोरखपुर क्षेत्रीय मीडिया कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवा की तुलना लोहे के जंक से करना उत्तर प्रदेश की जनता व संत समाज का अपमान है। डिंपल का ज्ञान कम है। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि 5वें चरण में अचानक डिंपल जी प्रकट होती हैं और वह जंग लगी हुई बात करती हैं। इस पर मैं कहूंगा कि लोग जो ज़्यादा देर तक न चलें, दिखें जंग उसको लगती है और 5वें चरण में कौन प्रकट हुआ यह उनको पूछना चाहिए कि जंग किसको लगी।
अपमान करने की घोर परिवारवादियों में लगी रेस
भारतीय जनता पार्टी यूपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव पर पलटवार किया है। स्वतंत्र देव ने कहा, 'सनातन संस्कृति और भगवा रंग का अपमान करने की घोर परिवारवादियों में रेस लगी हुई है।' बता दें कि डिंपल ने एक जनसभा में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंग लगे लोहे की रंग का कपड़ा पहनते हैं।
बता दे कि सपा नेता डिंपल यादव शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ सिराथू में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी। यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह मौजूदा सरकार डबल इंजन की सरकार को जंक के रंग से तुलना की। उन्होंने कहा इंजन की बात हो रही है, लोहे में जंक ही लगती है न। मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मुख्यमंत्री कपड़े पहनते है उसी रंग का होता है। जिस इंजन में जंक लग जाए, उसे बदल देना चाहिए। यानी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जंग लगे लोहे की रंग का कपड़ा पहनते हैं। इस बयान पर नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। डिंपल के इस बयान पर पांचवे चरण पर कितना असर डालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होना है। इन 61 सीटों में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा 47, सपा पांच, बसपा तीन, अपना दल तीन, कांग्रेस एक व निर्दलीय दो सीटों पर जीते थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। इस चरण में शामिल जिलों के अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
UP Chunav 2022: पांचवें चरण की 61 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, 27 तारीख को होगा मतदान
यूपी चुनाव: CM योगी की रैली में दिखी 4 साल की बुलडोजर गर्ल, भगवामय हुआ माफिया अतीक अहमद का गढ़