यूपी चुनाव: रक्षामंत्री ने गोरखपुरवासियों से पूछा- योगी तो बहुत बढ़िया काम करले हऊन, बुलडोजर त ना न आईल रहल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोरखपुर की खजनी विधानसभा में मंगलवार को पिपरौली बाजार में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गोरखपुरवासियों का हाल भोजपुरी में पूछते हुए कहा कि आप सब लोग मजे में हईं ना सब ठीक-ठाक बाय कि नाहीं? योगी जी तो बहुत बढ़िया काम करले हऊन, बुलडोजर त ना न आईल रहल? 

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है। चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार 21 फरवरी की शाम को छह बजे से समाप्त हो गया। लेकिन आगामी चरणों के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोरखपुर की खजनी विधानसभा में मंगलवार को गायत्री मैरिज हॉल, वसुधा पिपरौली बाजार में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गोरखपुरवासियों का हाल भोजपुरी में पूछते हुए कहा कि आप सब लोग मजे में हईं ना सब ठीक-ठाक बाय कि नाहीं? योगी जी तो बहुत बढ़िया काम करले हऊन, बुलडोजर त ना न आईल रहल? 

एक योगासन विपक्ष पर छोड़ा
राजनाथ सिंह ने कहा कि योगी ने उत्तर प्रदेश में विकास के 84 में 83 योगासन को कराया है, एक योगासन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है। आप जानते हैं कौन सा योगासन है जो विपक्ष के लिए छोड़ा है? शीर्षासन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने आगे कहा कि देवी लक्ष्मी 'साइकिल' या 'हाथी' पर किसी के घर नहीं जाती हैं। न ही वह अपना 'हाथ' लहराते हुए दिखाई देती हैं। वह केवल 'कमल' पर आती है। क्या यह सच नहीं है... गरीबों के लिए सालाना 6000 रुपये, कई लोगों को मुफ्त राशन, पक्के घर दिए गए हैं।

Latest Videos

भारत की बाते दुनिया कान खोलकर सुनती
पहले भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता था तो दुनिया गंभीरतापूर्वक हमारी बातें सुनती नहीं थी और अगर सुनती थी तो लेती नहीं थी। आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत आखिर बोल क्या रहा है।

रक्षामंत्री ने कहा कि लंबे अरसे के बाद आया हूं फिर भी आप लोगों ने तालियां बजाकर बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। लेकिन मैं मानता हूं भारत की परंपरा है कि स्वागत कभी एकतरफा नहीं होना चाहिए इसलिए मैं भी अपनी तरफ से सिर झुका कर आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। राजनाथ कहते है कि बहनों भाइयों सीएम योगी ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को यहां पर लागू किया है उसकी चर्चा सारे देश भर में है। मैं यह कहूं कि योगी ने जनता को चुस्त-दुरुस्त कर के विकास को उत्तर प्रदेश में योगासन करा दिया तो यह कहना अधिक नहीं होगा।

सपा-बसपा पर भ्रष्टाचार के लगते थे आरोप
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कह सकता हूं आपकी अपेक्षाओं पर आप यह सरकार पूरी तरह से खरी उतरी है। समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार में मंत्रियों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे। लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं योगी की सरकार में चाहे भले ही हमारा विरोध ही क्यों ना हो, उंगली उठाकर कह सकता हूं कि किसी मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार की दाग नहीं लगा है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: बलिया में राजनाथ सिंह ने लोगों से की अपील, कहा- अगर हम खरे उतरते हैं तो दीजिए वोट

UP Chunav 2022: गोरखपुर में AAP की जनसभा से लौटने लगी भीड़, जानें वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट