यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मतदाताओं से की अपील, कहा-गुंडों से मुक्ति के लिए घर से निकलकर करें मतदान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए लोगों से वोट की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज चुनाव के आखिरी चरण में आखिरी बार गुंडों से मुक्ति के लिए वर्तमान और भविष्य की रक्षा को वोट की चोट को घर से निकलें मतदान करें। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में अंतिम चरण का मतदान जारी है। शाह छह बजे के बाद सभी को 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार होगा। लेकिन आखिरी पड़ाव में पहुंचकर भी नेताओं का एक-दूसरे पर हमला करने का सिलसिला थमने के नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए लोगों से वोट की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज चुनाव के आखिरी चरण में आखिरी बार गुंडों से मुक्ति के लिए वर्तमान और भविष्य की रक्षा को वोट की चोट को घर से निकलें मतदान करें। अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करें, 10 मार्च के बाद भी सुशासन, सुरक्षा, विकास जारी रखने के लिए लोकतंत्र में मिले अधिकारों का प्रयोग करने की अपील करता हूं।

केशव मौर्य ने ट्वीट के जरिए विपक्ष पर साधा था निशाना
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए ट्विटर के जरिए विपक्षी दलों पर पहले भी हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ग़रीबों और पिछड़ों,दलितों के नाम पर परिवारवादी दलों और नेताओं को जो वोट बेंच कर अपनी तिजोरी भरते हैं,उन्हें हराओ कमल खिलाओ,भाजपा गठबंधन को जिताओ तभी वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। चुनाव प्रचार तो थम गया है लेकिन नेताओं का वार सोशल मीडिया के जरिए अभी भी जारी है। सभी राजनीतिक 

इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
सातवें चरण के मतदान में कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: मतदान करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल अधिकारी पर भड़के, कहा- अफसर ने जानबूझकर की बदमाशी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh