यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मतदाताओं से की अपील, कहा-गुंडों से मुक्ति के लिए घर से निकलकर करें मतदान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए लोगों से वोट की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज चुनाव के आखिरी चरण में आखिरी बार गुंडों से मुक्ति के लिए वर्तमान और भविष्य की रक्षा को वोट की चोट को घर से निकलें मतदान करें। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में अंतिम चरण का मतदान जारी है। शाह छह बजे के बाद सभी को 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार होगा। लेकिन आखिरी पड़ाव में पहुंचकर भी नेताओं का एक-दूसरे पर हमला करने का सिलसिला थमने के नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए लोगों से वोट की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज चुनाव के आखिरी चरण में आखिरी बार गुंडों से मुक्ति के लिए वर्तमान और भविष्य की रक्षा को वोट की चोट को घर से निकलें मतदान करें। अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करें, 10 मार्च के बाद भी सुशासन, सुरक्षा, विकास जारी रखने के लिए लोकतंत्र में मिले अधिकारों का प्रयोग करने की अपील करता हूं।

केशव मौर्य ने ट्वीट के जरिए विपक्ष पर साधा था निशाना
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए ट्विटर के जरिए विपक्षी दलों पर पहले भी हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ग़रीबों और पिछड़ों,दलितों के नाम पर परिवारवादी दलों और नेताओं को जो वोट बेंच कर अपनी तिजोरी भरते हैं,उन्हें हराओ कमल खिलाओ,भाजपा गठबंधन को जिताओ तभी वर्तमान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। चुनाव प्रचार तो थम गया है लेकिन नेताओं का वार सोशल मीडिया के जरिए अभी भी जारी है। सभी राजनीतिक 

इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
सातवें चरण के मतदान में कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) और बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: मतदान करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल अधिकारी पर भड़के, कहा- अफसर ने जानबूझकर की बदमाशी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती