यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- जनता 5 साल के लिए नहीं, 25 साल के लिए कर रही विदा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ बसपा, कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता 5 साल के लिए नहीं बल्कि 25 साल के लिए विदा कर रही है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में छठे चरण का प्रचार थम चुका है। इस चरण में तीन मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। लेकिन राजनीतिक दल सातवें चरण का प्रचार जोरो-शोरो से करने में लग चुके है। लेकिन इसके साथ ही पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। पार्टी के दिग्गज नेता अपनी विपक्षी दलों पर निशाना साधने से नहीं चूकते है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ बसपा, कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता 5 साल के लिए नहीं बल्कि 25 साल के लिए विदा कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में जनता 5 साल के लिए नहीं गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों के साथ 25 साल के लिए यूपी की राजनीति से बसपा,कांग्रेस के संग सपा और श्री अखिलेश यादव को विदा कर रही है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहीं नही रूके बल्कि तीनों पार्टी यानी सपा, बसपा और कांग्रेस का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों का संरक्षण और विकास है। विपक्ष पर हमलावर होने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी व भाजपा का संकल्प बताया। उन्होंने कहा कि गुंडों, अपराधियों, भ्रष्टाचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए। गरीब, किसान, मज़दूर की समर्पित सेवा और विकास करना, डबल इंजन सरकार में ख़त्म हो रहा है। इसके पश्चात डिप्टी सीएम समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहते है कि भ्रष्टाचार, हमला, झगड़ा, विवाद, बवाल, दंगा, अपहरण, अवैध क़ब्ज़ा, सपा के डीएनए में है, यह नहीं सुधर सकते हैं। 

आज होगी पोलिंग पार्टियां रवाना
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए आज यानी 2 मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। मतदान से एक दिन पहले बुधवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी। सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों को संबंधित बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा। यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले को लेकर बोले अखिलेश- बाकी दो चरणों में BJP को ज़ीरो करके देंगे इसका जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi