यूपी चुनाव: डिप्टी CM ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, कहा- 'भर्तियों में भ्रष्टाचार, प्रतिभाओं के साथ अत्याचार'

यूपी विधानसभा चुनाव का समय कम होता जा रहा लेकिन राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से मात्र दो दिन रह गए हैं। सभी पार्टी के दिग्गज नेता पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ताकत झोंक देंगे। लेकिन अभी भी जुबानी जंग जारी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 'भर्तियों में भ्रष्टाचार,प्रतिभाओं के साथ अत्याचार! ऐसी थी सपा,बसपा,कांग्रेस की सरकार!'

बता दे कि इससे पहले भी केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर के मुद्दें को लेकर विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि, '2022विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनते ही विपक्षी नेताओं को भी भारत माता की जय,वंदेमातरम्,जय श्रीराम का उद्घोष करते देखेंगे,2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले जिन नेताओं को मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था वही अब मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे हैं।' यूपी चुनाव में कुछ कदम की दूरी रह गई लेकिन नेताओं का एक-दूसरों को घेरना अभी भी जारी है। प्रदेश में अपनी पार्टी की सत्ता लाने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक दे रहें हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

मंदिर का मुद्दा यूपी चुनाव को दे रहा धार, डिप्टी CM बोले- पहले मंदिर जाना लगता था सांप्रदायिक, अब टेक रहे माथा

यूपी चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन, प्रियंका गांधी रोड शो और जयंत चौधरी करेंगे जनसभा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य