सार

मथुरा और आगरा में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके बाद जनसंपर्क और प्रचार पर पाबंदी रहेगी। इससे पहले प्रियंका गांधी मंगलवार को रोड शो और जयंत चौधऱी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश और मथुरा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले मंगलवार को यहां चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता ब्रज के मतदाताओं को रिझाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। मंगलवार को मथुरा में कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। आगरा में रालोद मुखिया जयंत चौधरी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। 

प्रियंका करेंगी प्रचार
प्रियंका गांधी मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशी माथुर के समर्थन में रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार करेंगी। दोपहर तकरीबन 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगी। इसके बाद मथुरा में आकाशवाणी केंद्र से चुनाव प्रचार आरंभ करेंगे। यहां से वह वृंदावन गेट, चौक बाजार होते हुए विश्राम घाट जाएंगी। विश्राम घाट पर वह यमुना पूजन करेंगी। जहां से वह खुली गाड़ी में रोड शो करते हुए होली गेट पहुंचेंगी। डीग गेट पर रोड शो का समापन होगा। 

जयंत चौधरी की जनसभा 
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को आगरा के खेरागढ़ में कागारौल में जनसभा को संबोधित करेंगे। रालोद के नेताओं ने जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर पहुंचेगा और वह सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी रौतान सिंह के लिए वोट अपील करेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा ने जारी की यूपी चुनाव के 24 प्रत्याशियों की सूची, गोरखपुर से सभावती और मुबारकरपुर से अखिलेश यादव उम्मीदवार

यूपी चुनाव के लिए ममता बनर्जी पहुंची लखनऊ, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने किया स्वागत