यूपी चुनाव: डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों को वोट से दे करारी चोट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वोट से करें गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों पर करारी चोट। इसके बाद उन्होंने लोगों से घर से निकलकर मतदान और अपने अधिकार का उपयोग करने की भी अपील की।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 5:30 AM IST / Updated: Feb 23 2022, 11:09 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) का बुधवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। लेकिन अभी भी नेताओं की जुबानी जंग जारी है। नेताओं का विपक्ष पर हमला करने का सिलसिला जारी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वोट से करें गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों पर करारी चोट, घर से निकलें मतदान करें,अधिकार का उपयोग करें!

बता दे कि इससे पहले चौथे चरण की विधानसभाओं के लिए नागरीकों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि आज, उ0 प्र0 विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान हो रहा है।मैं चौथे चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

'10 मार्च के बाद और तेजी से चलेगा बुलडोजर'
आपको बता दे कि उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर, फूलपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है और इतने ही साल और बुलडोज़र चलना है ताकि स10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि कुछ गुंडों और माफिया की सूची बन रही है। इनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: साक्षी महाराज ने उन्नाव में डाला वोट, हिजाब विवाद को लेकर कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh