यूपी चुनाव: आगरा में मतगणना के लेकर डीएम-एसपी ने जारी किए सख्त निर्देश

चुनाव में जीत और हार के बाद शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास न हो, इसको लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रखी हैं। फतेहाबाद, मंडी समिति के साथ अन्य मतगणना स्थल पर भी पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पूर्ण होने के बाद अब 10 मार्च को मतगणना होनी है ऐसे में उ. प्र. के आगरा जिले में मतगणना को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए है। चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से जिले में पांच जगहों पर शुरू हो जाएंगी। चुनाव में जीत और हार के बाद शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास न हो, इसको लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रखी हैं। फतेहाबाद, मंडी समिति के साथ अन्य मतगणना स्थल पर भी पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। जिससे शांति भंग ना हो और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। आगरा में मतगणना फतेहपुर सीकरी, मंडी समिति, बाह, फतेहाबाद, और खेरागढ़ में होनी है।

आवागमन पर होगा प्रतिबंध 
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के बताया कि मतगणना स्थल के बाहर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कर्मी और पास धारकों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। जीते हुए प्रत्याशियों को पुलिस घर तक पहुंचाएगी। सुरक्षा के लिए उन्हें गनर भी दिया जाएगा। भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। मतगणना स्थल के आसपास बैरियर लगाए जाएंगे। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। जिससे किसी तरह के भड़काऊ मैसेज न भेजे जा सकें। ऐसा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

मतगणना की तैयारियां पूरी: डीएम
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए मतगणना की वीडियोग्राफी  कराने का इंतजाम किया गया है। पहले 8 बजे पोस्टल वैलेट की गिनती शुरू होगी और 8:30 बजे के बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3100 सुरक्षाकर्मी व पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर लगातार बिजली, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाएं की गई हैं। 

विजय जुलूस और आतिशबाजी पर भी रहेगी सख्ती 
जहां एक ओर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस कड़े इन्तजाम कर रही है वहीं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जीत को लेकर जुलूस निकालने की बड़ी होड़ रहती है। लेकिन पुलिस ने इसको देखते हुए विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है साथ ही कहीं कोई अव्यवस्था या गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटे जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। और जिले के पुलिस अधिकारियों को मतगणना स्थल व उसके आसपास के जगहों पर सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंधों के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है। इसके साथ ही जीत का जश्न और आतिशबाजी करना प्रतिबंधित रहेगा। शहर और देहात में कई इलाके मिश्रित आबादी वाले हैं। इसलिए सभी क्षेत्रों में पुलिस तैनात रहेगी और निगरानी रखेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts