यूपी चुनाव: SP के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, IG लक्ष्मी सिंह को हटाने की रखी मांग

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने को लेकर शिकायत की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज यानी 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। 16 जिलों की 59 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह को हटाने को लेकर शिकायत की। इतना ही नहीं अभिषेक मिश्रा ने निर्वाचन आयोग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष होकर काम नहीं कर रहा है। आज चौथी बार आईजी रेंज (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह को हटाने की शिकायत की है। अभिषेक मिश्रा सरोजिनी नगर सीट 

बता दें कि लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट सुर्खियों में हैं। समाजवादी पार्टी इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पुलिस महानिदेशक पत्नी लक्ष्मी सिंह का लखनऊ से बाहर तबादला करने की मांग कर रही है। इससे पहले चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा ने आरोप लगाया था कि आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं और पुलिसकर्मियों के साथ साथ मतदाताओं पर भी दबाव बना रही हैं। ये पत्र सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा था। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर चुनाव आयोग को वोटिंग को लेकर कई शिकायतें की गई हैं। 

Latest Videos

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की ऐसी कई शिकायतें
पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ कि फर्रुखाबाद विधानसभा 194 बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले। ऐसी ही कई शिकायतें है जैसे- एटा जिले की अमनपुर विधानसभा 101 बूथ नंबर 324 पर साइकिल निशान पर मतदान करने पर न तो रिस्पांस मिल रहा है और न ही पर्ची निकल रही है। जालौन जिले की विधानसभा 221 बूथ नंबर 313 कमरा नंबर 3, एसआर इंटर कॉलेज उरई का मामला बेहद गंभीर है। कन्नौज जिले की विधानसभा छिबरामऊ-196, बूथ संख्या-346 पर ईवीएम खराब है। 1 घंटे से मतदान प्रभावित है। औरैया जिले की बिधूना विधानसभा 202 बूथ संख्या 28, 29 पर ईवीएम खराब है। मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल 110 बूथ संख्या  238, 319, 320 पर बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पोलिंग पार्टियों को धमका रहे हैं। मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल 110 बूथ संख्या पर वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। 

फर्रुखाबाद विधानसभा 194 बूथ नंबर 173, 174, 175 पर बार बार ईवीएम मशीन खराब हो रही है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निर्भीक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान कराना सुनिश्चित करें। कासगंज विधानसभा 100 बूथ नंबर 321 पर रामवीर नाम के 65 वर्षीय बुजुर्ग का वोट पहले से पड़ा है। ललितपुर जिले की महरौनी विधानसभा 227, बूथ-343 पर ईवीएम खराब है। कानपुर नगर की 217 विधानसभा के बूथ नंबर 463 के मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहा है चुनाव आयोग। हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधानसभा-80 बूथ- 96 नगरपालिका पर बीजेपी कार्यकर्ता फायरिंग कर रहे हैं। जिसकी वजह से वोटिंग बाधित है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेकर सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तीसरे चरण के मतदान में हो रही दिक्कतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

Special Story: 'कांशीराम की सलाह पर मुलायम ने बनाई थी सपा', एक नारा... और बदल गए थे सारे राजनीतिक समीकरण

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts