यूपी चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री को BJP प्रत्याशी के लिए प्रचार करना पड़ा भारी, गांव वालों ने किया जमकर विरोध

बुलंदशहर में अपने ही गोद लिए गांव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा को गांव वालों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने महेश शर्मा से स्पष्ट कह दिया कि गांव से पांच वोट भी नहीं मिलेंगे। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतरे है। फिर चाहे पार्टी के बड़े नेता हो या विधायक हो, सभी अलग-अलग विधानसभा सीट जाकर भाजपा (BJP) प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे है। ऐसा ही बुलंदशहर (Bulandshahr) में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (Mahesh Sharma) करने गए। लेकिन भाजपा विधायकों के खिलाफ लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आया। बुलंदशहर में अपने ही गोद लिए गांव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा को गांव वालों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने महेश शर्मा से स्पष्ट कह दिया कि गांव से पांच वोट भी नहीं मिलेंगे। क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद ने गांव को गोद लेकर कभी यहां झांकने तक नहीं आए।

इसके बाद सासंद महेश शर्मा के सामने ही मुर्दाबाद के नारे और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। लोगों के विरोध को देखते हुए सांसद महेश शर्मा ने वहां से निकला जाना ही बेहतर समझा। बता दे कि सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव दुल्हेरा को पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा सांसद डॉ। महेश शर्मा ने गोद लिया था। गांव के लोगों का आरोप है कि सांसद ने गांव तो गोद ले लिया, लेकिन वह यहां कभी भी झांकने तक नहीं आए। अब चुनाव आ गया तो वोट मांगने आ गए। सांसद ने गांव में कोई विकास नही करवाया, पांच ईंट तक नहीं लगवाई, इसलिए गांव से पांच वोट भी उन्हें नहीं मिलेंगे। 

Latest Videos

आपको बता दे कि यूपी विधानसभा चुनाव राज्य में सात चरणों में होना है। पहले चरण की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी