यूपी चुनाव: जयंत चौधरी ने योगी के गर्मी शांत वाले बयान पर किया हमला, कहा- वोट डालकर BJP नेताओं की निकाले चर्बी

Published : Feb 01, 2022, 03:14 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 03:28 PM IST
यूपी चुनाव: जयंत चौधरी ने योगी के गर्मी शांत वाले बयान पर किया हमला, कहा- वोट डालकर BJP नेताओं की निकाले चर्बी

सार

जयंत चौधरी ने गोरई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार EVM में RLD के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ओर से 10 मार्च के बाद 'गर्मी शांत' करने वाले बयान पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पलटवार किया है। उन्होंने गोरई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार EVM में RLD के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें। उन्होंने किसान, नौजवान, बेरोजगारी मुद्दे पर बात रखते हुए चौधरी चरण सिंह की याद ताजा कराते हुए उनके नाम पर भी वोट मांगे।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार (BJP Government) पर जमकर हमला किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदीजी आ कर कहते थे किसानों की आय 2022 तक दो गुनी कर देगे, अब ये कौन सा साल चल रहा है ? क्या यहां किसी की आय दो गुनी हुई ? जिन नौजवानों ने भाजपा की सरकार बनाई थी, आज उन्हीं युवाओं को विश्वविद्यालय में घुसकर पीटा जा रहा है, उनका अपमान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करते हुए कहा, बाबा आप कंबल ओढ़कर गोरखपुर में सो जाओ, आपके वश का नहीं है हमें समझना। योगी बाबा जो कह रहे हैं, कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा, और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इन्हीं को ठंड लग गई। वो आगे कहते है कि, कब तक दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर छाती चौड़ी करोगे। जनता इस बार EVM पर हैंडपम्प के निशान का बटन दबा कर भाजपा की चर्बी उतार देगी। नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।

बता दे कि योगी सरकार पर भी जयंत चौधरी हमलावर नजर आए क्योंकि उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो 303 विधायक आपने चुनकर भेजा, किसी भी विधायक ने आपके हक की बात नहीं की। क्योंकि उन्हें वहां से टिकट लेना था लेकिन वे यह भूल गए हैं कि टिकट वहां से तो ले लोगे, वोट कहाँ से लाओगे। आप विधायक जिताओगे, तो किसान की राजनीति आगे बढ़ेगी। एक एक वोट कीमती है, चौधरी चरण सिंह जी का सपना पूरा करना है। पूरे उत्तर प्रदेश में गन्ने का मिल लगाने काम सिर्फ चौधरी अजित सिंह जी ने किया था, ये तो पिछले 5 सालों से कह रहे हैं और आज तक मिल तो दूर एक कोल्हू भी नहीं लगा पाये। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं