यूपी चुनाव: जयंत चौधरी ने योगी के गर्मी शांत वाले बयान पर किया हमला, कहा- वोट डालकर BJP नेताओं की निकाले चर्बी

जयंत चौधरी ने गोरई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार EVM में RLD के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ओर से 10 मार्च के बाद 'गर्मी शांत' करने वाले बयान पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पलटवार किया है। उन्होंने गोरई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार EVM में RLD के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें। उन्होंने किसान, नौजवान, बेरोजगारी मुद्दे पर बात रखते हुए चौधरी चरण सिंह की याद ताजा कराते हुए उनके नाम पर भी वोट मांगे।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार (BJP Government) पर जमकर हमला किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदीजी आ कर कहते थे किसानों की आय 2022 तक दो गुनी कर देगे, अब ये कौन सा साल चल रहा है ? क्या यहां किसी की आय दो गुनी हुई ? जिन नौजवानों ने भाजपा की सरकार बनाई थी, आज उन्हीं युवाओं को विश्वविद्यालय में घुसकर पीटा जा रहा है, उनका अपमान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करते हुए कहा, बाबा आप कंबल ओढ़कर गोरखपुर में सो जाओ, आपके वश का नहीं है हमें समझना। योगी बाबा जो कह रहे हैं, कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा, और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इन्हीं को ठंड लग गई। वो आगे कहते है कि, कब तक दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर छाती चौड़ी करोगे। जनता इस बार EVM पर हैंडपम्प के निशान का बटन दबा कर भाजपा की चर्बी उतार देगी। नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।

Latest Videos

बता दे कि योगी सरकार पर भी जयंत चौधरी हमलावर नजर आए क्योंकि उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो 303 विधायक आपने चुनकर भेजा, किसी भी विधायक ने आपके हक की बात नहीं की। क्योंकि उन्हें वहां से टिकट लेना था लेकिन वे यह भूल गए हैं कि टिकट वहां से तो ले लोगे, वोट कहाँ से लाओगे। आप विधायक जिताओगे, तो किसान की राजनीति आगे बढ़ेगी। एक एक वोट कीमती है, चौधरी चरण सिंह जी का सपना पूरा करना है। पूरे उत्तर प्रदेश में गन्ने का मिल लगाने काम सिर्फ चौधरी अजित सिंह जी ने किया था, ये तो पिछले 5 सालों से कह रहे हैं और आज तक मिल तो दूर एक कोल्हू भी नहीं लगा पाये। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी