यूपी चुनाव: जेपी नड्डा विपक्ष पर हुए हमलावर, कहा- सभी दल संप्रादायिकता और तुष्टीकरण की राजनीति हैं करते

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा में विपुल दुबे के लिए जनसभा को संबोधित करने पुहंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों को गिनवाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी दल के नेता संप्रादायिकता और तुष्टीकरण की राजनीति करते थे। किसी में भी दम नहीं था कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजाद करा सकता लेकिन नरेंद्र मोदी ने किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में मात्र एक चरण शेष रह गया है। लेकिन इस अंतिम और आखिरी चरण में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिसकी वजह से सभी नेता इस समय पूर्वांचल के जिलों के मतदाताओं को साधने में जोरो-शोरो से लगे हुए है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा में विपुल दुबे के लिए जनसभा को संबोधित करने पुहंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों को गिनवाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सभी दल के नेता संप्रादायिकता और तुष्टीकरण की राजनीति करते थे। किसी में भी दम नहीं था कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजाद करा सकता लेकिन नरेंद्र मोदी ने किया। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। 

मुख्य धारा में लाने का काम भाजपा है करती
नड्डा कहते है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबको साथ को लेकर चलने की ताकत है। किसी भी मुश्लिम देश में तीन तालाक नहीं है। पिछले तीन सालों में तीन तलाक की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी हुई है। उसके आगे वो कहते है कि विपुल योगी और मोदी के काम पर मोहर लगाएगा, इसलिए आप लोगों से अपील है कि इनको लखनऊ पहुंचाए ताकि वो सब सुविधा आप लोगों को फिर से मिल सकें। गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति, माताएं-बहनें, किसान, नौजवान को मुख्य धारा में लाने का काम अगर कोई पार्टी करती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है।

Latest Videos

सपा ने निषाद पार्टी को भी दिया धोखा
जेपी नड्डा आगे कहते है कि समाजवादी पार्टी ने निषाद पार्टी को भी धोखा दिया था। थाली को भरने का काम मोदी सरकार ने किया है। निषाद पार्टी को मुख्यधारा में शामिल करते हुए, निषाद राज की बातों को सम्मान देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। हम अखिलेश जी से पूछ रहे हैं कि आपने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए क्या किया, लेकिन उनका कोई उत्तर नहीं आ रहा है। जब अवैध हथियारों की फैक्ट्री खुलवाना, गुंडों को संरक्षण देना ही इनका काम है तो जनता के लिए ये क्या करेंगे!

अखिलेश यादव से पूछा सवाल
भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है और विचारों के साथ जुड़ी पार्टी है। भाजपा को दिए आपके वोट के कारण ही अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर से समाप्त हो सका। आपके वोट के कारण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से आजादी दी। जब प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे। चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश, राहुल ने कहा कि गरीब को बैंक खाते से क्या होगा। मैं अखिलेश यादव से पूछ रहा हूं कि उन्होंने क्या किया और यूपी के लोगों को क्या दिया, कोई जवाब नहीं है, वे (सपा) जवाब कैसे दे सकते हैं जब उन्होंने केवल 'तमंचा' (बंदूकें) की फैक्ट्रियां खोलने और गुडों को पालने का काम किया। 

यूपी में 2014 से अभी तक है 59 मेडिकल कॉलेज
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कहते है कि सभी राजनीतिक दल और राजनेता अपने-अपने तरीके से चुनाव की बात करते हैं। लेकिन भाजपा को छोड़कर सभी लोग आपके सामने भाषण देते हुए ये कहते हैं कि हम ऐसा करेंगे-वैसा करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता जब भी मंच से बोलते हैं, तो कहते हैं कि हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे, वो करेंगे। 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री थे तब उत्तर प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज थे और उत्तर प्रदेश में 2014 से अभी तक 59 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: टोपियों पर फिर गरमाई राजनीति, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के केसरिया रंग की टोपी पहनने पर कही ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi