यूपी चुनाव :पूर्व मंत्री रामभुआल को असलहों के साथ प्रचार करना पड़ा भारी, लाइसेंस होगा निरस्त

सपा प्रत्याशी के साथ प्रचार के दौरान दो असलहाधारी मौजूद थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रचार में असलहा लेकर चलने पर एसपी व डीआईजी डॉ. श्रीपति मिश्र ने सख्त रूख अख्तियार किया है।रामभुआल निषाद समेत 53 समर्थकों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता, आपदा अधिनियम व दो के विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और कहा कि 'लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है'।  
 

देवरिया: रूद्रपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद मदनपुर कस्बे में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। सपा प्रत्याशी के साथ प्रचार के दौरान दो असलहाधारी मौजूद थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें उनकी पत्नी मीरा देवी ने अपने मायके जमुनी गांव के पते पर रायफल व डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस जारी कराया है। इन असलहों को चुनाव में जमा नहीं किया गया है।
प्रचार में असलहा लेकर चलने पर एसपी व डीआईजी डॉ. श्रीपति मिश्र ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।  

जानकारी के मुताबिक, मदनपुर थाना क्षेत्र में प्रचार के दौरान असलहे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज किया था।रामभुआल निषाद समेत 53 समर्थकों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता, आपदा अधिनियम व दो के विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। यह कार्रवाई मदनपुर थानाध्यक्ष बीबी राजभर की तहरीर पर हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों असलहे तरकुलवा थाने के जमुनी गांव के पते पर जारी हुए हैं। रुद्रपुर से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद की पत्नी के नाम से रायफल व डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस देवरिया से जारी किए गए हैं, जिसके साथ वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

Latest Videos

सपा प्रत्याशी गजाला लारी पर भी मुकदमा दर्ज

आचार सहंता का उल्लंघन करने पर सपा प्रत्याशी गजाला लारी पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।दरअसल,बाईपास मार्ग पर बिना अनुमति के दो वाहन रामपुर कारखाना विधानसभा के प्रत्याशी गजाला लारी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।दोनों वाहनों में बैनर पोस्टर व डीजे के साथ सपा प्रत्याशी कर प्रचार हो रहा था।पुलिस ने दोनों वाहनों की अनुमति ने होनें पर उनका चालान कर दिया और गजाला लारी के खिलाफ IPC की धारा 171 एच के तहत मुकदमा कर दिया।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina