यूपी चुनाव के पांचवे चरण के लिए अधिसूचना जारी, 12 जिलों की 61 सीटों पर प्रत्याशी करेंगे नामांकन

Published : Feb 01, 2022, 11:09 AM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 05:07 PM IST
यूपी चुनाव के पांचवे चरण के लिए अधिसूचना जारी, 12 जिलों की 61 सीटों पर प्रत्याशी करेंगे नामांकन

सार

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज से अधिसूचना जारी हो चुकी है। मंगलवार की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। पांचवे चरण का नामांकन 1 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जाएगा। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के लिए चरणों के अनुसार अधिसूचना जारी कर नामांकन प्रक्रिया को किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज से अधिसूचना जारी हो चुकी है। मंगलवार की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। पांचवे चरण का नामांकन 1 फरवरी से 8 फरवरी तक किया जाएगा। 11 फरवरी तक नाम वापसी का मौका रहेगा। अयोध्या समेत 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। इन सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है। इस चरण में अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, प्रयागराज, चित्रकूट भी शामिल है। 

बता दे कि कोरोना महामारी को देखते हुए नामांकन की सुविधा ऑनलाइन भी की गई है। ऑनलाइन नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों को https://suvidha.eci.gov.in/login पर या सुविधा एप पर जाना होगा। इसके बाद जनवरी से मार्च 2022 इलेक्शन का ऑप्शन आएगा। उस पर मोबाइल नंबर भरेंगे फिर सबमिट करेंगे तो वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। उस OTP को डालते ही नामाकंन पत्र खुल जाएगा। उसके बाद ई-नॉमिनेशन फार्म भरने के साथ ही ई-चालान की सुविधा भी वहीं मिल जाएगी।

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा सीटें शामिल है। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को चुनाव होना है। सात चरणों में चुनाव होने के बाद परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला