यूपी चुनाव: ओपी राजभर बोले- गठबंधन की जीत से घबराई BJP ईवीएम में कर रही है घालमेल, हमने आयोग से की है शिकायत

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष  ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बनारस में तीन गाड़ियां ईवीएम मशीन लेकर निकली हैं और इसकी सूचना किसी को नहीं दी गई। चुनाव आयोग के नियमानुसार, उम्मीदवार को बिना सूचना दिए और बिना प्रशासन की सुरक्षा के ईवीएम को कहीं नहीं ले जाया जा सकता है, लेकिन ईवीएम मशीनों को छिपकर ले जाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2022 9:29 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इधर विधानसभा चुनाव ने विराम लिया तो वहीं मतगणना शुरू होने में लगभग चंद घण्टों का फासला ही रह गया है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही अब ईवीएम को लेकर हंगाम मच गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके सहयोगी दलों ने ईवीएम को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अबकी बार भी ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है। इसको लेकर सपा के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने बनारस के सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में हंगामा और धरना प्रदर्शन किया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष  ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बनारस में तीन गाड़ियां ईवीएम मशीन लेकर निकली हैं और इसकी सूचना किसी को नहीं दी गई। चुनाव आयोग के नियमानुसार, उम्मीदवार को बिना सूचना दिए और बिना प्रशासन की सुरक्षा के ईवीएम को कहीं नहीं ले जाया जा सकता है, लेकिन ईवीएम मशीनों को छिपकर ले जाया गया है। ये घटना प्रदर्शित कर रही है कि BJP हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ कर रही है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर दी है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि भाजपा हमारे गठबंधन से पूरी तरह घबरा गई है। इसलिए भाजपा ईवीएम में हेरफेर कर रही है। लेकिन हमारे कार्यकर्ता व समर्थक पूर्णतय: सतर्क हैं और हम कोई गड़बड़ी नहीं होने देंगे। साथ ही कहा कि हमने मतगणना स्थलों की विधवत किलेबंदी कर दी है। जिससे हम ईवीएम में हो रही गड़बड़ी को बचा सकें। 

कार्यकर्ताओं को सपा ने किया सतर्क   
एक्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को सतर्क करते हुए कहा कि भाजपा की साजिश का यह एक हिस्सा है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा गठबंधन को जनता का जितना स्नेह और समर्थन मिला है उससे 300 से ज्यादा सीटें आनी निश्चित हैं। एक्जिट पोल को लेकर कहा कि लोंगो को भ्रमित करने के लिए यें सब प्रायोजित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को लिखे पत्र में प. बंगाल का उदाहरण बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनावों के दौरान कुछ न्यूज चैनल भाजपा के पक्ष में आंकड़े दिखा रहे थे लेकिन जनादेश ममता बनर्जी के पक्ष में गया था। उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव के एक्जिट पोल का भी यही हाल होना निश्चित है। इसलिए आप इंटरनेट के माध्यम से लगातार साथियों को सतर्क करते रहें। 


यूपी के बनारस के एक कॅालेज में प्रशिक्षण के लिए जा रही ईवीएम से भरी गाड़ियों को सपा के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी ईवीएम में धांधली को लेकर नारे लगाए। साथ ही एक्जिट पोल को लेकर भी सपाइयों ने मीडिया को भला-बुरा कहा और एक पत्रकार का कैमरा भी तोड़ दिया। इसको देखते हुए समाजवादी पार्टी ने मतगणना के लिए अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। इनमें उनके विधायक, एमएलसी व पूर्व सांसद तक शामिल हैं। सपा ने कहा कि सभी प्रभारी अपने-अपने यहां निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना कराने में अपना सहयोग दें। 

Read more Articles on
Share this article
click me!