उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। वहीं SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज दावा किया कि पूर्वांचल में वे 54 में से 47 सीटें जीतेंगे और भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी तरह संपन्न हो जाएगी। उसके बाद सभी 10 मार्च का इंतजार करेंगे क्योंकि उस दिन वोटों की गिनती होगी। लेकिन उससे पहले कासिमाबाद में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे।
मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में हैं अर्धसैनिक
नौ जिलों में कुल 12,210 मतदान केन्द्र के 23,614 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। सातवें चरण में कुल 548 आदर्श मतदान केंद्र और 81 पिंक बूथ बनाए गए हैं जिनमें ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिक महिला हैं। अंतिम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती है। सभी जगह इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को सौंपी गई है। पड़ोसी राज्यों के साथ उप सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है।
आखिरी चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
बता दें कि आज यूपी विधानसनभा के आखिरी और सातवें चरण के चुनाव में 9 जिलों- आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में मतदान हो रहा है। इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं। यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है। इस चरण में भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर) धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी शामिल हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी बोले- हम बेहद खुश, जनता के विश्वास पर उतरे खरे