यूपी चुनाव: ओवैसी का सपा पर हमला, बोले- शिवपाल ने भाजपा के साथ मिलकर डिंपल को हराया था

Published : Feb 18, 2022, 11:22 AM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 03:22 PM IST
यूपी चुनाव: ओवैसी का सपा पर हमला, बोले- शिवपाल ने भाजपा के साथ मिलकर डिंपल को हराया था

सार

प्रसपा के अध्यक्ष और अखिलेश के चाचा शिवपाल पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि डिंपल यादव को मैंने नहीं बल्कि चाचा शिवपाल ने भाजपा के साथ मिलकर हराया है। सपा वाले मुझे भाजपा की बी टीम बताते हैं पर मुझे समाजवादी पार्टी के लोग ये बतायें जब मैं इससे पहले यूपी में चुनाव लड़ने नहीं आया तो डिंपल यादव को किसने हराया।

कन्नौज: AIMIM के अध्यक्ष ओवैसी कन्नौज के हाजी शरीफ स्थित उर्स मैदान में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा से लड़ रहे प्रत्याशी डॅा सुनील दिवाकर के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। आपको बता दें की ओवैसी की पार्टी और बाबू सिंह कुशवाहा की भागीदारी परिवर्तन मोर्चा यूपी में गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। ओवैसी ने रैली में भाजपा और सपा दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप है की वो यूपी में सपा को हराने के लिए आये हैं। उन्होंने ये भी कहा की इससे पहले तो मैं यूपी में चुनाव लड़ने नहीं आया तो डिंपल यादव कैसे हार गयीं।

अखिलेश के चाचा शिवपाल पर बोले ओवैसी

प्रसपा के अध्यक्ष और अखिलेश के चाचा शिवपाल पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि डिंपल यादव को मैंने नहीं बल्कि चाचा शिवपाल ने भाजपा के साथ मिलकर हराया है। सपा वाले मुझे भाजपा की बी टीम बताते हैं पर मुझे समाजवादी पार्टी के लोग ये बतायें जब मैं इससे पहले यूपी में चुनाव लड़ने नहीं आया तो डिंपल यादव को किसने हराया।
एआईएमआईएम प्रत्याशी डॉक्टर सुनील दिवावर के समर्थन में ओवैसी ने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के नाम से वे लोग गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीतने पर बाबू सिंह कुशवाहा प्रदेश के सीएम होंगे। इसमें अल्पसंख्यक और दो अति पिछड़े समाज के डिप्टी सीएम होंगे। 

हिजाब पर बोले, मतदान करने फक्र से पहनकर जाएं हिजाब

लखीमपुर में मंत्री का बेटा किसानों की हत्या जीप से कर देता है पर मंत्री बरकरार है, योगी का मंत्री मुझ पर गोली चलाने वालों के घर तक जाता है तो मालूम हुआ ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाले योगी और नरेंद्र मोदी है। हिजाब को लेकर उन्होंने कहा कि जब आप 20 तारीख को जाएंगे। मतदान करने को हिजाब फक्र के साथ पहनकर जाइये। मेरा ख़ाब है मेरी मासूम बच्ची मेरी बेटी उससे कहूंगा प्रधानमंत्री बनें हिजाब पहनकर। 20 तारीख को कन्नौज की फिजाओ में पतंग नजर आएगी। (पतंग उड़ते हुए) भागीदारी संकल्प मोर्चा के पहले मुख्यमंत्री होगा बाबू सिंह कुशवाहा योगी और मोदी को यदि कोई हराएगा तो इस देश में तो उसका नाम अखिलेश नहीं होगा। उसका नाम बाबू सिंह कुशवाहा होगा। इससे पूर्व असदुद्दीन ओवैसी ने छिबरामऊ विधानसभा में जनसभा को लोगों को संबोधित किया।

वहीं छिबरामऊ के सिकंदरपुर स्थित भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के मैदान में बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र से भटक चुकी है। गठबंधन प्रत्याशी चंदन पठान, तिर्वा विधानसभा प्रत्याशी रामेंद्र शाक्य व कन्नौज सदर प्रत्याशी सुनील दिवाकर भी मौजूद रहे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र