यूपी चुनाव: आगरा पहुंचे जयंत चौधरी ने चुनाव प्रचार किया कैंसल, सूबेदार मेजर संजय चाहर को दी श्रद्धांजलि

रालोद मुखिया जयंत चौधरी खेरागढ़ के कस्बा कागारौल में आयोजित भाईचारा जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। लेकिन उन्होंने वहां अकोला क्षेत्र के गांव नंगला श्याम में सूबेदार मेजर संजय चाहर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर चुनाव प्रचार कैसिंल कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 9:49 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की मथुरा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले मंगलवार को यहां चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता मतदाताओं को रिझाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को रालोद मुखिया जयंत चौधरी आगरा पहुंचे। उनको आज आगरा के खेरागढ़ में कागारौल में जनसभा को संबोधित करना था लेकिन अकोला क्षेत्र के गांव नंगला श्याम में सूबेदार मेजर संजय चाहर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। सेना में सूबेदार मेजर संजय चाहर (45) का रविवार की रात दिल का दौरा पड़ने से महाराष्ट्र के अहमदनगर में निधन हो गया था। मंगलवार को उनका पार्थिवर शरीर आगरा लाया गया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'अकोला क्षेत्र के गाँव नंगला श्याम के सूबेदार मेजर, संजय चाहर जी ने देश की सेवा में प्राण न्योछावर किए। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।'

बता दे कि सूबेदार को श्रद्धांजलि देने के बाद रालोद मुखिया खेरागढ़ के कस्बा कागारौल में आयोजित भाईचारा जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। लेकिन उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि चाहर वाटी का लाल शहीद हो गया। मैं वहां पर गया और शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के पड़ोस में एक सैनिक का निधन हो गया है, इसलिए चुनाव प्रचार करना ठीक नहीं होगा। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि बस इतना कहना चाहता हूं कि ये चुनाव यूपी के भविष्य का चुनाव है। जयंत चौधरी ने दो मिनट में अपनी बात खत्म करते हुए खेरागढ़ विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह के लिए जनता से वोट की अपील की। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन, प्रियंका गांधी रोड शो और जयंत चौधरी करेंगे जनसभा

UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज