
चंदौली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छह चरण का मतदान पूरा हो गया है। राज्य में सात मार्च को होने वाले अंतिम व सातवें चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक देना चाहते है। सभी पार्टी के नेता बचे हुए समय में मतदाताओं को साधने के लिए पूरी कोशिशें कर रहे है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उत्तर प्रदेश की कमान संभाल ली है। शुक्रवार को शिवराज चौहान ने चंदौली की सकलडीह में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल में कमीशन का पहिया और करप्शन का हैंडल लगा है और सीट पर बैठकर माफिया चालते थे। अब सपा की साइकिल हो गई पंचर, भारतीय जनता पार्टी जीतेगी बंपर।
अखिलेश का चलता ऑपरेशन दंगा
शिवराज कहते है कि जब-जब दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिकों पर संकट आया है, तब-तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभियान चलाकर नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया है। उनके नेतृत्व में यूक्रेन से हजारों भारतीय नागरिक सुरक्षित निकाले जा रहे हैं। 4-4 केंद्रीय मंत्री सीमाओं पर मौजूद हैं। यूक्रेन मामले को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए बोले कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चल रहा है लेकिन अखिलेश बाबू का तो ऑपरेशन दंगा चलता है।
समाजवादी पार्टी की परिभाषा को समझाया
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जनता से कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, इसको मत लगवा लेना और खुद छिपकर लगवाकर आ गए। बबुआ अखिलेश आज भाषण देने लायक बचे हो, तो उसी मोदी वैक्सीन के कारण बचे हो।
साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की परिभाषा को भी समझाया। उन्होंने कहा कि स से सांप्रदायिकता, म से माफिया राज, ज से जातिवाद होता है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी औरंगजेब की संज्ञा
शिवराज सिंह ने अखिलेश को औरंगजेब बताकर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव तो औरंगजेब है, यह मैं नहीं खुद मुलायम सिंह यादव जी कहते हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा? वर्ष 2017 में सत्ता के लिए अखिलेश ने पिता को पार्टी से बाहर कर खुद को सर्वे-सर्वा बना लिया था।
गीता के श्लोक से विपक्ष पर बोला हमला
बता दें कि पहले भी मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने गीता के इस श्लोक का उच्चारण करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।। जिसका अर्थ है जब-2 त्याग, अत्याचार बढ़ेगा तब धर्म की रक्षा के लिए, अधर्म के नाश के लिए, सज्जनों के उद्धार के लिए बार-बार धरती पर आउंगा। यह भगवान ने कहा था, लेकिन जनता की रक्षा के लिए नरेंद्र और योगी की जोड़ी है, जो जनता का उद्धार करेंगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
पीएम मोदी बोले- इस बार का यूपी चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।