यूपी चुनाव: सिद्धार्थ सिंह का अखिलेश के कंप्रेसर वाले बयान पर पलटवार, कहा- 'आपको 2017 में ही ठंडा कर दिया गया'

उत्तर प्रदेश के मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश के कंप्रेसर वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपको तो 2017 में ही ठंडा कर दिया गया और इसके लिए मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं पड़ी, आपको तो जनता ने ही ठंडा कर दिया। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के पहले चरण को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। पार्टियों का प्रचार भी तेजी से बढ़ गया है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गर्मी वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरूवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो कोई कंप्रेसर थोड़ी हैं जो हमें ठंडा कर देंगे। अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने बयान दिया कि, 'अखिलेश जी आपको तो 2017 में ही ठंडा कर दिया गया और इसके लिए मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं पड़ी, आपको तो जनता ने ही ठंडा कर दिया। पहले जनता के बीच जाकर गर्म तो हो जाओ, वो 2022 के बाद ठंडे ही रहेंगे।'

बता दे कि यूपी चुनाव में अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ बुंलदशहर में प्रेस वार्ता में पूर्व सीएम ने कहा- इधर मुख्यमंत्री की जो भाषा बदली है और मुझे लगता है कि पहले चरण में ऐसी हवा चली है कि बीजेपी और सीएम को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कहें। सपा नेता ने कहा कि 'वो मुख्यमंत्री हैं, वो कोई कंप्रेसर थोड़ी हैं जो हमें ठंडा कर देंगे। हम लोग जानते हैं कि फ्रिज में चीजों को ठंडा रखने के लिए कंप्रेसर लगा होता है। तो क्या हमारे मुख्यमंत्री जी कंप्रेसर हैं?' वो आगे कहते है कि जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं तो हम उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि हमारी सरकार बनी तो हम गर्मी नहीं नौजवानों को भर्ती देंगे। इस बार हर यूथ अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करेगा।

गौरतलब है कि राज्य में सात चरणों में मतदान होगा। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों, 3 मार्च को छठे चरण में 57 और  7 मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। जबकि यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

यह भी पढ़े-

मोदी का एक्सपेरिमेंटल बॉय था, अब बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय बनूंगा: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल