यूपी चुनाव से पहले सपा-रालोद पर स्मृति ने साधा निशाना, बोलीं- RLD को पड़ा वोट तो लाल टोपी वालों की बनेगी सरकार

यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनपद बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के जनसम्पर्क कार्यक्रम में दोघट गांव पहुंची। उन्होंने जनसभा में संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। तो वहीं भाजपा की उपलब्धियों को बताती गईं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 12:20 PM IST

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का प्रचार काफी तेज से हो रहा है। चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही सभी नेता प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में जनपद बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के जनसम्पर्क कार्यक्रम में दोघट गांव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पहुंची। उन्होंने जनसभा में संबोधन से पहले भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर नमन किया। उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। बिना भेदभाव के विकास करती है। विपक्षी दलों ने हमेशा प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम किया है। इस सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास की नीति पर चल कर काम करती है।

इज्जत पर आई बात, सारी बहनें हुई साथ
मंच से स्मृति ईरान ने कहा सहेन्द्र जी को बहनों की तरफ से बता दूं। जब बात इज्जत पर आती है तो सारी बहनें एक हो जाती है ना धर्म ना जाति। इकट्ठे हम एक ही कमल के निशान के पीछे हैं। हमारी वही पहचान है। भारत माता की जय।

Latest Videos

राम भक्तों पर गोलियां क्यों चलवाई
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां क्यों चलवाई तो सपा नेताओं ने कहा था कि अगर मारना होता तो और मारते। इसलिए आज सहेन्द्र के लिए मात्र वोट मांगने नही आई हूं। हर उस राम भगत के लिए वोट मांगने आयी हूं, जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया था। 

SP-RLD की सरकार नहीं बनने देंगे
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा कि आपको लगता होगा प्रतियाशी हैंडपम्प लेकर घूम रहा है, मैं साइकल की बात कर रही हूं। लेकिन RLD को अगर वोट पड़ा और समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी। औरतों ने कह दिया है कि SP-RLD की सरकार नहीं बनने देंगे। अब मैं सुनने आई हूं कि भाईयों का क्या कहना है। औरतों ने इसलिए कहा क्योंकि यहां कई परिवारों की बेटियों का जलील किया गया था।

सपा-रालोद चल पड़ें एक साथ
उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने विश्वास नहीं किया था कि एक दिन हैंडपम्प और साईकल एक साथ चल पड़ेंगे। किसी ने ये सोचा नहीं था, जिन लोगों ने समाज के गरीब को प्रताड़ित किया। एक दिन RLD उनके साथ उनके खेमे में जाकर के खड़ा हो जाएगी। इसलिए आज मंच से कहना चाहती हूं कि ये चुनाव मात्र सहेन्द्र सिंह का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव हर उस परिवार का चुनाव है, जो अपनी बेटी को बेइज्जत होते नहीं देखना चाहता है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: कानपुर की कल्यानपुर सीट बनी चुनावी अखाड़ा, खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी किसका कर रहीं नुकसान

यूपी चुनाव: जोया के बच्चे को गोद में लेकर सीएम योगी बोले- यह ही हैं हमारे देश का भविष्य
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts