यूपी चुनाव: सपा नेता राम गोपाल ने लोगों से की अपील, कहा- भाजपा रूपी रावण को खत्म करने के लिए गठबंधन को दें वोट

सपा के कद्दावर नेता प्रो राम गोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा रूपी रावण राज को खत्म करने के लिए सपा व गठबंधन के पक्ष में जबरजस्त मतदान करें। जिससे जो अपराधी लोग सत्ता में ऊपर बैठे है, उनको हटाने के लिए सपा को वोट दीजिए। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) के छठे चरण के चुनाव प्रचार बंद होने में कुछ समय ही शेष रह गया है। लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। जनसभाओं में संबोधन के दौरान भी पार्टियां कटाक्ष कर रही हैं। इसी कड़ी में सपा के कद्दावर नेता प्रो राम गोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा रूपी रावण राज को खत्म करने के लिए सपा व गठबंधन के पक्ष में जबरजस्त मतदान करें। जिससे जो अपराधी लोग सत्ता में ऊपर बैठे है, उनको हटाने के लिए सपा को वोट दीजिए। 

सीएम साथ केंद्रीय गृहमंत्री पर किया पलटवार
राम गोपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि 10 मार्च को बाबा को विदा कर दे, उसके बाद वो गोरखपुर के मठ में जाकर पूजा-पाठ करें। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री जेपी नड्डा के अखिलेश यादव के भक्षक वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष या बड़े नेता जब ऐसा बयान दे तो समझ लीजिए कि वो फस्ट्रेशन में है। वो हार चुके है, भाजपा वालो को हुआ संघपात। गोपाल कहते है कि यूपी सहित बीजेपी के ऊपर से नीचे तक सभी नेताओं को बीमारी हो गयी है। अखिलेश का नाम सुनते ही भाजपा नेता बदहवास हो जा रहे है, अकेले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरी भाजपा को पानी पिलाया है।

Latest Videos

9 विधानसभा सीटों पर आज शाम थमेगा प्रचार
छठवें चरण में जिले की नौ विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद कोई जनसभा, रैली या रोड शो नहीं कर सकेगा। गाड़ियों पर लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं कर सकेंगे। स्टार प्रचारकों को प्रतिबंध शुरू होने से पहले जिला छोड़ना पड़ेगा। हालांकि प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। उधर, सभी दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। ताबड़तोड़ जनसभाएं, रोड शो और मोटरसाइकिल रैली हो रही है। भोर से शुरू हो रहा प्रचार देर रात तक जारी रहा। मंगलवार को सुबह से ही भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा समेत कई अन्य दलों व निर्दल प्रत्याशियों की जनसभाएं होंगी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

UP Chunav 2022: बलिया में बोले केशव प्रसाद मौर्य- सपा की लुटिया डूबी, अखिलेश अपना करहल भी नहीं बचा पाएंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara