रोड शो के जरिए चंद्रशेखर ने सीएम योगी के गढ़ में दिखाई ताकत, खास रही ये चीजें

Published : Mar 01, 2022, 03:16 PM IST
रोड शो के जरिए चंद्रशेखर ने सीएम योगी के गढ़ में दिखाई ताकत, खास रही ये चीजें

सार

यूपी चुनाव के बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर शहर विधानसभा में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई। चंद्रशेखर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके रोड शो में काफी संख्या में समर्थक शामिल रहे। 

गोरखपुर: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर शहर विधानसभा में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई। चंद्रशेखर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके रोड शो में काफी संख्या में समर्थक शामिल रहे। 
चंद्रशेखर आजाद का रोड शो तारामंडल क्षेत्र से प्रारंभ हुआ। यह रोड शो देवरिया बाईपास तिराहा, पैडलेगंज, शास्त्री चौक, गौलघर होते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में गई। इस दौरान उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। तकरीबन एक किलोमीटर लंबे रोड शो में कई समर्थक थे। इस दौरान बाइक और पैदल भी कार्यकर्ता नारे लगाते हुए चल रहे थे। 

कार्यकर्ताओं ने रोड शो के बीच लोगों से की मुलाकात
कार्यकर्ता बीच-बीच में लोगों से मुलाकात कर उनसे वोट अपील भी कर रहे थे। रोड शो के दौरान वाहन से उतरकर चंद्रशेखर ने बाबा डॉ भीमराव आंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि यह लड़ाई शोषित और वंचितों के बीच में है। दमदारी से चुनाव लड़ा जा रहा है जिसके बाद अब बदलाव आएगा। 

हाथ जोड़कर समर्थन मांगते दिखे भीम आर्मी चीफ 
कई बार चंद्रशेखर ने वाहन रोक कर नारेबाजी करते हुए प्रचार सामग्री वितरित की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही रोड शो सुबह तय समय से तीन घंटे के विलंब से शुरु हुआ। जहां-जहां से रोड शो गुजरा वहां खासा भीड़ देखी गई। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो को लेकर काफी इंतजाम कर रखा था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार चढ़ा परवान, शादी के 4 साल बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर