यूपी चुनाव: बागपत में SP-RLD गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव, जान बचाकर भागी पुलिस

रालोद कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान रालोद के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं।

बागपत: बागपत में विधानसभा चुनाव की मतगणना में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। बागपत और बड़ौत विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होते ही बवाल हो गया। आरोप है कि रालोद कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान रालोद के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं। बिगड़ती स्थिती को देखते हुए प्रशासन के व्दारा आस पास के थानों से पुलिस फोर्स बुला लिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने रालोद के कुछ कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया है।

मतगणना में गड़बड़ी का आरोप
बताया जा रहा कि बागपत से बीजेपी प्रत्याशी विधायक योगेश धामा की जीत और रालोद प्रत्याशी अहमद हमीद की हार से नाराज रालोद कार्यकर्ता गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे कुछ ही देर में बड़ौत विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विधायक के.पी.मलिक की जीत की घोषणा हो गई। इसमें भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा बढ़ा और पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर आंसू गैस के गोले भी छोड़े और पुलिस ने हवाई फायरिंग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को भी घायल होने की खबर है।

Latest Videos

कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर टैंट लगाकर बैठ गए थे। 9 मार्च की रात्रि से ही कार्यकर्ताओं ने जमा होना शुरू कर दिया था। 10 मार्च को कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई थी। रालोद के पदाधिकारियों ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई थी। गड़बड़ी की इसी आशंका को लेकर कार्यकताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। और पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। मामला बढ़ता देख एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को गाड़ी से अस्पताल भेजा। एसपी और रालोद के पदाधिकारियों ने आपस में बातचीत की और एसपी ने रालोद कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास भी किया।

फुटेज के आधार पर करेंगे कार्यवाही: एसपी 
करीब 500 मीटर पीछे मतगणना चल रही थी उसी के दौरान यहाँ कुछ लोग इकठा हो गए थे  इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव  कर दिया पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को समझा बुझा कर भेज दिया मोके पर शान्ति है इस संबंध मे कार्रवाही की जाएगी fir दर्ज करेंगे और साक्ष्य के आधार पर कुछ फुटेज हमने कवर की है उस फुटेज के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है काफ़ी लोगो को गुम चोटे आई है।


 

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'