यूपी चुनाव: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- योगी ने डंडा मारकर गुंडों को खदेड़ दिया, कानून का राज किया कायम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के झलवा में घुंघरू चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा संबोधित कर रहे थे। उसमें उन्होंने कहा कि 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 11:20 AM IST / Updated: Feb 15 2022, 04:51 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) का दूसरा चरण खत्म हो चुका है। राज्य में सभी राजनीतिक दल अन्य चरणों के प्रचार प्रसार में लगे हुए है। इसी कड़ी में नितिन गडकरी ने मंगलवार को  प्रयागराज में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में पहुंची जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि यूपी फिर से कमल खिलने को तैयार है। शहर की पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के झलवा में घुंघरू चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा का संबोधन करा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि 2024 तक यूपी की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह होंगी। अभी तक जो हुआ है वह तो ट्रेलर है। पूरी पिक्चर तो अब शुरू होगी। 

योगी ने डंडा मारकर गुडों को खदेड़ा
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज कायम किया है। योगी ने डंडा मारकर गुंडों को खदेड़ दिया है। आज गुंडे या प्रदेश के बाहर हैं या जेल की सलाखों के पीछे हैं। 

Latest Videos

गुंडों- माफिया को सही जगह पर पहुंचाया 
उन्होंने आगे कहा कि यूपी में राजू पाल समेत दो विधायकों की हत्या हुई। कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। चारों तरफ अपराधियों और गुंडों का बोलबाला था। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है। गुंडों और माफिया को उनकी सही जगह पर पहुंचाया है। कहा कि प्रयागराज में हजारों करोड़ रुपये की लागत से हाईवे, रिंगरोड और एक्सप्रेस बन रहा है। फाफामऊ में गंगा पर इस तरह का ब्रिज बनेगा की वहां से पूरा प्रयागराज दिखाई देगा। पूरी दुनिया से लोग प्रयागराज का आकर्षण देखने आएंगे।

प्रयागराज में चलेगी उड़ने वाली बस
नितिन गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में हवा में उड़ने वाली बस चलेगी। इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है। गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह दिल्ली से प्रयागराज के लिए सी प्लेन में बैठें और यहां त्रिवेणी संगम पर उतरें। यह इच्छा भी उनकी पूरी होने जा रही है।

हाइड्रोजन फ्यूल का बढ़ेगा इस्तेमाल
प्रयागराज में बनाई जाने वाली रिंग रोड एवं फाफामऊ में गंगा पर बनाए जा रहे सिक्स लेन पुल का काम 2024 तक पूरा होने की बात कही। कहा कि हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल भी अब बढ़ेगा।

ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं
यूपी में गन्ना बहुतायत मात्रा में होता है। इसकी मदद से इथेनॉल बनेगा जो गाड़ियों में डाला जाएगा। अभी जो गाड़ियां 110 रुपए लीटर पेट्रोल से चल रही हैं, उसमें इथेनॉल का प्रयोग होने से यह खर्चा 68 रुपए पर आ जाएगा । नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा मंत्री हूं जो बोलता हूं वह करके दिखाता हूं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 

यूपी चुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- जनता अब गुंडे-माफियाओं की सरकार नहीं, विकास और कानून का राज चाहती है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
तलाक की जिद पर अड़ी पढ़ी-लिखी महिला और CJI का आंखे खोल देने वाला ज्ञान
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान, जानें क्या कहा...