UP Exit Poll 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- पूर्ण बहुमत के साथ हो रही है वापसी

एग्जिट पोल सामने आने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। 10 मार्च को जब नतीजे सामने आएंगे तो असल तस्वीर प्रदेश की जनता के सामने होगी। इसी के साथ उन्होंने अखिलेश यादव पर भी हमला बोला।  

लखनऊ: यूपी चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के सामने आने के बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। विपक्ष एग्जिट पोल के सामने आने के बाद से लगातार मीडिया को आड़े हाथों ले रहा है। वहीं भाजपा समर्थकों मे पोल सामने आने के बाद राहत दिखाई पड़ रही है। अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और ओपी राजभर समेत कई नेताओं ने दावा किया है कि यूपी चुनाव 2022 के परिणाम जब सामने आएंगे तो उसमें सपा गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा। इस बीच डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोला है। 

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ और सिर्फ ढपोरशंखी घोषणाएं की थी। आज जनता समाजवादी पार्टी के ढपोरशंख को समझ में गई थी। इसलिए उसने खुलकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार भाजपा को सपा और बसपा के समर्थकों ने भी वोट किया है। 

Latest Videos

डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा। इसके बाद सपा और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा। इस बार भले ही सब अलग दिख रहे थे लेकिन वह मिले हुए थे। जनता समझ गई है और उसने झूठे लोगों को एक बार फिर से सत्ता से  बाहर बैठाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने सभी जिलों में देखा है। साफतौर पर इस बार यूपी की जनता चुनाव लड़ रही थी। लोगों के घर-घर तक सरकारी योजनाएं पहुंची हैं। लोग लाभान्वित हुए हैं। इसलिए वह भाजपा को वोट दे रहे हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी जो भी कहे कहती रहे उनका अधिकार है। 

उन्होंने कहा कि हम (भाजपा गठबंधन) पूर्ण बहुमत के साथ वापस आ रहे हैं। यह सब डबल इंजन की सरकार और योजनाओं के क्रियान्वयन से ही संभव हो पाया है। यूपी में विकास का जो दौर शुरु हुआ है वह अब रुकने वाला नहीं है। 

आखिरी पल में सपा की उम्मीदों को मिली उड़ान, देशबंधु के सर्वे पर सपाइयों ने जताई खुशी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina