UP Exit Poll 2022: RLD प्रमुख जयंत चौधरी बोले- सर्वे से होंगे अलग नतीजे, बनेगी गठबंधन की सरकार

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एग्जिट पोल को लेकर बयान दिया कि ये एक राय है, मैं इससे सहमत नहीं हूं। जो उत्साह हमने देखा, परिवर्तन लाने के लिए एक निश्चय लोगों में था। मुझे लगता है सर्वे से अलग नतीजे होंगे। गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के सभी चरणों के लिए मतदान हो चुका है। राज्य में सोमवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा चुके हैं। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आकड़े सामने आने के बाद सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची है। सभी पार्टी के नेता इन आंकड़ों पर अपनी-2 प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने बयान दिया कि ये एक राय है, मैं इससे सहमत नहीं हूं। जो उत्साह हमने देखा, परिवर्तन लाने के लिए एक निश्चय लोगों में था। मुझे लगता है सर्वे से अलग नतीजे होंगे। गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।

एग्जिट पोल को बताया नजरिया- जयंत चौधरी
जयंत चौधरी आगे कहते है कि जब तक ईवीएम खुल नहीं जाती, किसी को भी नतीजे का पता नहीं चल पाता है। एग्जिट पोल की एक प्रक्रिया होती है, पोलिंग बूथों पर किसी एक्जिट पोल के व्यक्ति को नहीं देखा। पता नहीं उन्हें अपना डेटा कहां से मिलता है। यह एक नजरिया है और मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह मानसिक दबाव बनाने की युक्ति है।

Latest Videos

यूपी में है डर का माहौल
आरएलडी प्रमुख जयंत कहते है कि एग्जिट पोल से अलग नतीजे होंगे। प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। यूपी में डर का माहौल है, जो किसी मतदाता की पसंद के बारे में पूछे जाने पर उसके जवाब को प्रभावित कर सकता है। यहां तक ​​कि अगर किसी ने हमें (सपा-रालोद) वोट दिया है, तो वे डर के मारे बीजेपी कह सकते हैं।

प्रियंका गांधी ने किया अपनी तरफ से पूरा प्रयास
बता दें कि लखनऊ में कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मार्च का नेतृत्व करने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पहले से लेकर सातवें चरण तक लड़े। हम जितनी मेहनत कर सकते थे लड़े। अब तो हम इंतजार करेंगे और इसके परिणाम भी देखेंगे। हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है। आज हम महिला दिवस मना रहे हैं। हमारी 159 महिला प्रत्याशी हैं। 

यूपी चुनाव: एग्जिट पोल आए सामने, अखिलेश यादव ने किया दावा- हम बना रहे हैं सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...