ओपी राजभर ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'लाठी से लैस होकर मारने आए थे भाजपा के दर्जनभर लोग'

Published : May 10, 2022, 06:02 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 06:59 PM IST
ओपी राजभर ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'लाठी से लैस होकर मारने आए थे भाजपा के दर्जनभर लोग'

सार

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने खुद पर हमले का दावा करते हुए कहा कि कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ मारपीट करने को अमादा थे। उन्होंने कहा कि वो किसी तरह जान बचाकर निकले हैं।  

गाज़ीपुर :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि मंगलवार को लाठी-डंडा लेकर 10-12 लोग उनको मारने के लिए आए थे। उन्होंने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि जब विधायक पर हमला हो रहा है तो और लोगों के साथ क्या होगा।

ओपी राजभर ने बताई घटना की पूरी कहानी
ओपी राजभर ने खुद पर जानलेवा हमले का दावा करते हुए कहा कि 'वे अपने विधानसभा क्षेत्र गाजीपुर के पहरदरिया गांव में एक मृतक के परिवार से मिलने गए थे, तभी 10-12 लोग लाठी-डंडे से लैस गाली-गलौज करते हुए आए। उन्होंने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी और 50 अन्य लोग थे, जिन्होंने उनकी रक्षा करते हुए उन्हें वहां से निकाला।'

राजभर ने बताया स्थानीय दोरागा और पुलिस वाले पहुंचे
ओमप्रकाश राजभर ने बताया है कि स्थानीय दरोगा और पुलिस वाले वहां पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि हमला करने वाले सभी लोग लाठी डंडों से लैस थे और मुझे जान से मारने कि लिए ललकार रहे थे। आगे उन्होंन बताया कि इस घटना की जानकारी उन्होंने 'एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को, कंट्रोल रूम, उत्तर प्रदेश पुलिस को, एसओ-एसपी सबको दे दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इस बात का ढिंढोरा पीट रहे हैं कि उनकी सरकार में लॉ एंड ऑर्डर ठीक है। एक विधायक के साथ ये सुलूक हो रहा है। अगर जनता के बीच विधायक नहीं जाएगा, तो विधायक कहां जाएगा।'

तकरार के बीच आज़म खान को लेकर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहीं ये बात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा