Lockdown-4 में यूपी सरकार कर सकती है नियमों में बदलाव, रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन के लिए बनेंगे अलग नियम

लॉकडाउन-4 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार आज नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इस पर यूपी सरकार लगातार मंथन कर रही है। सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार शाम 6 बजे तक गाइडलाइंस जारी कर सकती है

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 8:00 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). लॉकडाउन-4 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार आज नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इस पर यूपी सरकार लगातार मंथन कर रही है। सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार शाम 6 बजे तक गाइडलाइंस जारी कर सकती है। टीम-11 के साथ सीएम योगी की बैठक लगातार जारी है। माना जा रहा है कि शाम को 5.30 बजे कैबिनेट मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के बाद इसका ऐलान होगा। इसके तहत पूरे यूपी को लेकर विभिन्न जोन के जिलों में में दी जाने वाली सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। वहीं कुछ ज़िलों को छूट से अलग रखा जा सकता है।

लॉकडाउन-4 के लिए सीएम योगी की मुख्यमंत्री आवास पर टीम-11  के साथ बैठक चल रही है। बैठक में लॉकडाउन-4 के लिए नई रणनीति पर सीएम योगी मंथन कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों पर कई चीजों पर छूट या कड़ाई करने का फैसला छोड़ा गया है। अब राज्य सरकार की ओर से ग्रीन,ऑरेंज और रेड जोन के अलग-अलग नियमों को बनाने का फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के यूपी में आने के बाद से लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के कारण नियमों में सख्ती की जा सकती है।


ये है रेड,ग्रीन और आरेंज जिलों की लिस्ट 

रेड जोन:
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

ऑरेंज जोन:
गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती, शामली, औरैया, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।

ग्रीन जोन:
बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी।

Share this article
click me!