जहरीली शराब को लेकर यूपी सरकर हुई सख्त, मामला सामने आने पर अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Published : Apr 21, 2022, 05:49 PM IST
जहरीली शराब को लेकर यूपी सरकर हुई सख्त, मामला सामने आने पर अधिकारियों पर गिरेगी गाज

सार

यूपी सरकार में जहरीली शराब के मामलों में अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। आबकारी एवं मद्य निषेद्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अगर अब जहरीली शराब के मामले सामने आते है तो अधिकारियों पर गाज गिरेगी साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।   

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार में आने के बाद योगी आदित्यनाथ के साथ-2 मंत्री भी काफी सक्रिय है। राज्य में योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेद्य नितिन अग्रवाल ने प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा बयान दिया है। मंत्री नितिन अग्रवान ने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तबसे जहरीली शराब के मामलों में कमी आई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना घटती है तो अपराधियों के साथ ही संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

योगी सरकार ने जहरीली शराब मामलों में दिखाई सख्ती
शरीबी शराब के मामलों पर एक तरफ अधिकारियों पर गाज गिरेगी तो वहीं जहरीली शराब से होने वाली मौतों के मुद्दे पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार वृहद तरीके से अभियान चलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में जहरीली शराब से मौतों के कई मामले सामने आते थे, लेकिन योगी सरकार ने इन मामलों को सख्ती से लिया और अब प्रदेश में इस तरह के मामलों में काफी कमी आई है। 

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जब से आबकारी एवं मद्य निषेद्य विभाग जबसे आया है तो उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नितिन अग्रवाल ने कहा कि इस तरह से कोई भी घटना सामने ने आए। अगर ऐसी कोई भी घटना राज्य में आती है तो अपराधियों के साथ ही संबंधित अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

2017 जैसे इस कार्यकाल में भी पूरे करेंगे वादे
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेद्य नितिन अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को सौ दिन, छह महीने, साल भर, दो साल और पांच सालों का टार्गेट दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के टार्गेट फिक्स होने से उत्पादकता बढ़ती है। नितिन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2017 के अपने संकल्प पत्र को 100 फीसदी पूरा किया है। इसी प्रकार योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में सभी वायदों को पूरा करेगी। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सभी मंत्रियों को टार्गेट दे दिया है। 

सहारनपुर के वरिष्ठ मुस्लिम सपा नेता सिंकदर अली ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी