
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 मार्च को होली के दिन अवकाश के बाद 19 मार्च शनिवार को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के लिखा गया है कि होली 18 मार्च को है। इसके अतिरिक्त 19 मार्च को भी होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 19 मार्च को शनिवार होने की वजह से लगातार तीन दिन सरकारी अवकाश रहेगा। सरकार की तरफ से जारी किए गए 19 मार्च के अवकाश के दिन होली मनाए जाने का निर्देश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन अवकाश रहेगा। 18 मार्च को होली,19 मार्च शनिवार को अवकाश घोषित और 20 मार्च को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने आदेश जारी किया कि 19 को भी होली के पर्व में अवकाश रहेगा। जिसके बाद होली की तीन दिन के लिए 18, 19 और 20 मार्च को अवकाश रहेगा।
पुलिस कर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगामी होली त्योहार को देखते हुए अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा जारी एक निर्देश के अनुसार, 16 और 20 मार्च के बीच कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। सभी जिला और मंडल पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन हो। डीजीपी ने बताया कि हालांकि, विशेष मामलों में कर्मियों को छुट्टी दी जा सकती है।
इससे पहले डीजीपी मुकुल गोयल ने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सोमवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया। इसमें संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुख्ता पुलिस प्रबंध करते हुए मोबाइल पेट्रालिंग की व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी कराने को कहा है।
डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे होलिका कमेटी, पीस कमेटी और नागिरक सुरक्षा समितियों के साथ बैठकें करके समस्याओं का पता लगाएं और जिला प्रशासन के सहयोग से कम से कम समय में उनका निराकरण कराएं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आकस्मिक चेकिंग कराने का भी निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि हर छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर विवादों का हल कराया जाए।
विधानसभा चुनाव में हारने वाले नेताओं को क्या भाजपा देगी MLC का टिकट ?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।