
लखनऊ: यूपी में वापसी के साथ ही योगी सरकार 2.0 युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने को लेकर निरंतर प्रयासरत है। इसको लेकर कई तरह की तैयारियां भी की जा रही है। इसी कड़ी में जल्द ही प्रदेश के युवाओं के हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और मोबाइल फोन होंगे। दरअसल सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इस कार्य को अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल किया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इन दिनों के भीतर ही 9.74 लाख युवाओं के हाथों में यह टैबलेट और मोबाइल पहुंच जाएंगे। वहीं राज्य सरकार ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते ही युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा। बीते दो वर्षों में विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कोरानाकाल के दौरान स्कूल-कालेज बंद हो गए। हालांकि उस दौरान भी युवाओं की शिक्षा में बाधा न आए, इसके लिए सरकार ने आनलाइन एजुकेशन के विकल्प का चुनाव किया था। दो सालों तक सभी स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध भी करवाई गई। हालांकि इसको लेकर एक बड़ी बाधा भी सामने आई। यह बाधा थी युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना।
100 दिन की कार्ययोजना में रखा गया लक्ष्य
फिलहाल सत्ता में वापसी के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए भी प्रयास शुरू कर दिया है। इसके तहत ही किए गए वादे को पूरा करने के क्रम में युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना प्रारम्भ होगी। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने संकल्प पत्र में भी इसको शामिल किया गया था। संकल्प पत्र में युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में युवाओं को 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
इस लक्ष्य को पूरा करने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इससे संबंधित आवश्य कार्यवाही को जल्द ही पूरा कर लें। जिससे तय समय के भीतर युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे दिए जाए।
ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।