सीएम योगी ने झांसी के किले में देखा 'लाइट एंड साउंड शो', रानी लक्ष्मीबाई के बारे में कहीं ये बड़ी बात

योगी आदित्यनाथ झांसी के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने झांसी के किले में लाइट एंड साउंड शो देखा। जिसके बाद उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई के वीरता और शौर्य का बखान भी किया। सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत सराहनीय पहल है।
 

झांसी: देश के सबसे बड़े सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर रानी की गौरव गाथा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखा, इसके बाद सीएम योगी ने रानी लक्ष्मी बाई के बारे में उनकी शौर्य गाथा की तारीफो में जमकर कसीदे पढ़े।

सीएम योगी ने रानी लक्ष्मीबाई को लेकर किया ट्वीट
सीएम नो झांसी में लाइट और सांउड शो देखने के बाद उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को लेकर ट्वीट किया है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "भारत की आजादी का प्रथम स्वातंत्र्य समर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस स्वातंत्र्य समर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। सीएम योगी ने आगे लिखा, इतिहास के इन्हीं पलों के संबंध में कहा गया है कि ‘अतीत को विस्मृत करके वर्तमान का नवनिर्माण नहीं हो सकता।’इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए।"

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने लक्ष्माबाई की वीरता और शौर्य का किया ज़िक्र
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, महारानी लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य और आजादी की इन महत्वपूर्ण घटनाओं को 'स्मार्ट सिटी मिशन' में 'लाइट एण्ड साउण्ड शो' के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी के सामने प्रस्तुत करना सरहानीय पहल है।

सीएम योगी आज पीताम्बरा माई के करेंगे दर्शन
सीएम योगी को रविवार सुबह दतिया जाना है। वहां मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे। इसके बाद सीएम झांसी में चिरगांव के गुलारा गांव में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना के कार्य का निरीक्षण करेंगे। फिर वे ललितपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें, ललितपुर में हाल ही में दारोगा पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था। जिस वजह से ललितपुर का सियासी पारा गर्म है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद