मुरादाबाद: रेकी कर हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़िता का आरोप है कि बदमाशों ने पहले रेकी की है उसके बाद शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना देने के बाद जांच शुरू हो गई लेकिन पुलिस का कहना है कि चोरी है। 

Pankaj Kumar | Published : May 8, 2022 3:42 AM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गांव बगरुआ में घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने महिलाओं से हजारों रुपए व गहने लूट लिए। इतना ही नहीं उनके साथ अभद्रता भी की। करीब एक घंटे तक तमंचों के बल पर बदमाशों ने महिलाओं को आंतकित रखा।

तंमचे के साथ बदमाशों के पास था चाकू
घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की इस हरकत की सूचना महिलाओं ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल को शुरू कर दिया है। पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे छह नाकाशपोश बदमाश घर में घुसे। रात में सो रही फरजाना व उसकी बेटी गुलेराना को तंमचे दिखाकर 50 हजार नकदी व गहने लूट लिए। बदमाशों के पास तमंचों के अलावा चाकू भी था। दूसरे कमरे में सो रही बाबू की दूसरी पत्नी रुबीना के कान के कुंडल खींच लिए। 

घर में करीब एक घंटे तक करते रहे लूट
बदमाशों के अंदर जरा से भी खौफ नहीं था, करीब एक घंटे तक घर में घुसकर आराम से लूटपाट करते रहे। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस घटन को चोरी बता रही है। पीड़‍ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर दे दी है। 

पीड़िता ने बेटी की शादी के लिए रखे थे आभूषण 
योगी सरकार में सख्त कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां हर रोज कदम उठाए जा रहे वहीं कुंदरकी पुलिस की पोल खुल गई। महिलाओं का दावा है छह बदमाशों थे और उन्होंने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी भी की थी। बाबू के घर पर बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। पीड़ित ने बताया कि सोना-चांदी के आभूषण बदमाश लूट ले गए जो बेटी की शादी के लिए रखे थे। ईद के समय दुकान पर अच्छी बिक्री हुई थी, जिसके चलते घर पर काफी कैश भी था। वहीं पुलिस इसे चोरी बता रही है।

मुख्य मार्गों पर सायरन बजाती हुई निकल जाती
गांव के बीच आबादी में जामा मस्जिद के पास बाबू पुत्र अब्दुल हसन का घर है। वह जिले से बाहर एक फर्म में नौकरी करते है। बाबू की दो पत्नी फरजाना, रुबीना व चार बच्चे है। घटना के समय वह घर पर नहीं थे। उनके घर पर ही कॉस्मेटिक की दुकान है। गांव में लूट से एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय हल्का दरोगा व उनकी टीम गांव के भीतर बहुत कम आते है। बल्कि मुख्य मार्गों पर सायरन बजाती हुई निकल जाती है।

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

Share this article
click me!