
उन्नाव: यूपी में योगी सरकार क्राइम को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही करने के मूड में नही दिख रही है। लेकिन उसके दूसरी बार सत्ता संभालते ही क्राइम बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ऐसी ही खबर उन्नाव जिले से आई है।
उन्नाव में नाबलिग बच्चे के साथ हुआ कुकर्म
उन्नाव में नाबालिग बच्चे के साथ उसके ही दोस्त ने उसके साथ कुकर्म किया है। पुलिस को लिखाई गई तहरीर में बताया गया है कि बच्चे को ये कहा गया कि उसकी मम्मी ने दुकान से कुछ सामान मंगवाया है। जिसके बाद उसको एक जंगल में ले गए और वहां पर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया।
बच्चे ने दो युवक पर लगाया आरोप
बच्चें ने वापस आकर अपनी पूरी आपबीती अपनी मां को बताई। जिसके बाद मां ने इस पूरे मामले की तहरीर पुलिस थाने जाकर लिखवाई है और उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है।
पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी
यह मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सीतलगंज का है। इसी पूरी घटना की तहरीर के बाद पुलिस की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी तफ्तीश में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।