यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, दफ्तर में बनाया कंट्रोल रूम

यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने एमएलसी चुनाव को लेकर अपने दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाया है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 5, 2022 12:53 PM IST

लखनऊ: यूपी में जैसै-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है। ठीक वैसै ही राजनीतिक पारा भी चढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद अब यूपी में एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज़ होती नज़र आ रही है।

एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाया कंट्रोल रूम
यूपी में बीजेपी ने एक बार फिर से चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। इस बार बारी है एमएलसी चुनाव की। एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है। जहां भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता मतदाताओं से मिले फीडबैक के आधार पर उन्हें तीन श्रेणियों में रखते हैं।

Latest Videos

मतदाताओं को लेकर बीजेपी बना रही तीन श्रेणी
बीजेपी मतदाताओं को लेकर तीन श्रेणी बनाई है। जिसमें की पहली श्रेणी में उन मतदाताओं को रखती है जो पूरी तरह से बीजेपी के कोर वोटर है, उन्हे 'ए श्रेणी' में रखा जाता है। जो मतदाता चुनाव के दौरान फैसला लेने की बात करते हैं उन्हें 'बी श्रेणी' में रखा जाता है और 'सी श्रेणी' में वो मतदाता आते हैं जो भाजपा को वोट देने से साफ इनकार करते हैं।

मतदाताओं से लिया जा रहा है फीडबैक
बीजेपी कोई भी काम करती है तो हवा के रूख को भांप कर ही करती है। अब एमएलसी चुनाव को लेकर भी भाजपा मदतादाओं से फीडबैक ले रही है। जिसके बाद बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर रही है। वहीं बीजेपी ने 'ए' श्रेणी वाले मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है, 'बी' श्रेणी के मतदाताओं को समझाने की कोशिश की जाएगी और 'सी' श्रेणी के मतदाओं के लिए सरकार और संगठन के स्तर से रणनीति बनाई जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर