यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, दफ्तर में बनाया कंट्रोल रूम

Published : Apr 05, 2022, 06:23 PM IST
यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, दफ्तर में बनाया कंट्रोल रूम

सार

यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने एमएलसी चुनाव को लेकर अपने दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाया है।

लखनऊ: यूपी में जैसै-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है। ठीक वैसै ही राजनीतिक पारा भी चढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद अब यूपी में एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज़ होती नज़र आ रही है।

एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाया कंट्रोल रूम
यूपी में बीजेपी ने एक बार फिर से चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। इस बार बारी है एमएलसी चुनाव की। एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है। जहां भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। ये कार्यकर्ता मतदाताओं से मिले फीडबैक के आधार पर उन्हें तीन श्रेणियों में रखते हैं।

मतदाताओं को लेकर बीजेपी बना रही तीन श्रेणी
बीजेपी मतदाताओं को लेकर तीन श्रेणी बनाई है। जिसमें की पहली श्रेणी में उन मतदाताओं को रखती है जो पूरी तरह से बीजेपी के कोर वोटर है, उन्हे 'ए श्रेणी' में रखा जाता है। जो मतदाता चुनाव के दौरान फैसला लेने की बात करते हैं उन्हें 'बी श्रेणी' में रखा जाता है और 'सी श्रेणी' में वो मतदाता आते हैं जो भाजपा को वोट देने से साफ इनकार करते हैं।

मतदाताओं से लिया जा रहा है फीडबैक
बीजेपी कोई भी काम करती है तो हवा के रूख को भांप कर ही करती है। अब एमएलसी चुनाव को लेकर भी भाजपा मदतादाओं से फीडबैक ले रही है। जिसके बाद बीजेपी अपनी रणनीति तैयार कर रही है। वहीं बीजेपी ने 'ए' श्रेणी वाले मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है, 'बी' श्रेणी के मतदाताओं को समझाने की कोशिश की जाएगी और 'सी' श्रेणी के मतदाओं के लिए सरकार और संगठन के स्तर से रणनीति बनाई जा रही है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा