सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, बोले हर विधानसभा में बनाए जाएंगे 100 बेड के हाईटेक अस्पताल

सीएम योगी ने गोरखपुर से एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी की 403  विधानसभा में 100 बेड के हाईटेक अस्पलात बनाये जायेंगे। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 10, 2022 10:18 AM IST

गोरखपुर- सीएम योगी ने सूबे की दूसरी बार सत्ता संभालते ही अपने काम में और तेजी से करते हुए नज़र आ रहे है। इसी कड़ी में आज राम नवमी के दिन सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश की 403 विधानसभाओं में 100 बेड के सभी संसाधनों से युक्त उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे। इसी के साथ ही  राज्य के प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएससी-पीएससी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

सीएम योगी का बड़ा ऐलान
सीएम योगी ने राम नवमी के अवसर पर गोरखपुर में थे। जहां से उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने 100 बेड का हाईटेक अस्पपताल बनाने की बात कही है। सीएम योगी ने आगे कहा कि एक संवेदनशील सरकार कैसै काम करती है, ये कोरोना काल खंड़ में प्रदेश की जनता ने देखा है। सीएम योगी ने कहा कि 'आज से प्रारंभ हो रहा जन आरोग्य मेला हर रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा। मेले में लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क जांच व मुफ्त दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार मिलेगा'।

सीएम योगी ने की कोरोना वॉरियर्स की तारीफ
पूरे कोरोना काल में जिस तरह से सीएम योगी ने कमान संभाली थी उसको प्रदेश की जनता ने बखूबी देखा था। इतना ही नही कोरोना वॉरियर्स को भी याद करते हुे सीएम ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 30 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जा चुकी है. फ्री जांच, इलाज व वैक्सीन के साथ डबल इंजन की सरकार ने हर जरूरतमंद को हर माह राशन का डबल डोज भी दिया।
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Mayawati LIVE: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
OM Birla vs K. Suresh : शशि थरूर, शत्रुहन सिन्हा समेत स्पीकर चुनाव में नहीं वोट कर पाएंगे 7 सांसद
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब
NEET Paper Leak पर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, आजीवन कारावास और एक करोड़ का जुर्माना
Saurabh Bharadwaj LIVE: 1100 पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर पकड़ी गई LG Vinay Saxena की चोरी!