
गोरखपुर- सीएम योगी ने सूबे की दूसरी बार सत्ता संभालते ही अपने काम में और तेजी से करते हुए नज़र आ रहे है। इसी कड़ी में आज राम नवमी के दिन सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश की 403 विधानसभाओं में 100 बेड के सभी संसाधनों से युक्त उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे। इसी के साथ ही राज्य के प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएससी-पीएससी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
सीएम योगी का बड़ा ऐलान
सीएम योगी ने राम नवमी के अवसर पर गोरखपुर में थे। जहां से उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने 100 बेड का हाईटेक अस्पपताल बनाने की बात कही है। सीएम योगी ने आगे कहा कि एक संवेदनशील सरकार कैसै काम करती है, ये कोरोना काल खंड़ में प्रदेश की जनता ने देखा है। सीएम योगी ने कहा कि 'आज से प्रारंभ हो रहा जन आरोग्य मेला हर रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा। मेले में लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क जांच व मुफ्त दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार मिलेगा'।
सीएम योगी ने की कोरोना वॉरियर्स की तारीफ
पूरे कोरोना काल में जिस तरह से सीएम योगी ने कमान संभाली थी उसको प्रदेश की जनता ने बखूबी देखा था। इतना ही नही कोरोना वॉरियर्स को भी याद करते हुे सीएम ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक वैक्सीन की 30 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जा चुकी है. फ्री जांच, इलाज व वैक्सीन के साथ डबल इंजन की सरकार ने हर जरूरतमंद को हर माह राशन का डबल डोज भी दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।